हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। एक बार फिर जनता ने रिवाज कायम रखते हुए राज बदल दिया है। प्रदेश की 68 सीटों में से कॉन्ग्रेस ने 40 सीटें जीती हैं। वहीं, भाजपा 25 पर सिमट गई है। इसके अलावा 3 सीटों पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है। वहीं आम आदमी पार्टी यहाँ अपना खाता भी नहीं खोल पाई।
राज्य की कई सीटों पर सबकी नजर थी। इनमें से एक सीट फतेहपुर है। फतेहपुर सीट उस वक्त चर्चा में आई थी, जब चुनाव प्रचार के दौरान कृपाल परमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक फोन कॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उस वक्त ऐसा दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार कृपाल परमार को फोन करके यहाँ से चुनाव नहीं लड़ने को कहा था।
कृपाल सिंह परमार का हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुत बुरा हश्र हुआ है। वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। इस सीट से कॉन्ग्रेस के भवानी सिंह पठानिया ने बीजेपी के राकेश पठानिया को हरा दिया। कॉन्ग्रेस के भवानी सिंह को 32452 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के राकेश पठानिया को 25462 वोट ही हासिल हुए हैं। इनके अलावा तीसरे स्थान पर रहे कृपाल परमार को 2794 वोट मिले हैं। फतेहपुर सीट पर 2012 से ही कॉन्ग्रेस का कब्जा रहा है।
BJP के बागी कृपाल परमार को आया PM मोदी का फोन, कहा
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) November 5, 2022
आप चुनाव से हट जाएं, मैं कुछ नहीं सुनूंगा। अगर आपकी जिंदगी में मेरा कोई रोल है तो आप हट जाएं।
फिर परमार कहते हैं आपका बहुत रोल है। साथ ही जेपी नड्डा की शिकायत भी की। pic.twitter.com/ZvDVcAsrC8
चुनाव से पहले परमार ने आरोप लगाया था कि बीजेपी में उनकी उपेक्षा हुई, अपमान किया गया और उन्हें पुलिस केस में फँसाने के भी प्रयास किए गए। इन सब आरोपों के साथ कृपाल परमार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। परमार की नाराजगी दूर करने के लिए खुद पीएम ने उन्हें फोन किया था। हालाँकि, पार्टी की तरफ से इस पर कुछ नहीं कहा गया।
वायरल वीडियो में भी फोन के दूसरी तरफ से आवाज जा रही है, “अगर मोदी का तुम्हारे जीवन में कोई रोल है…” इस पर परमार जवाब दे रहे हैं, “बहुत रोल है।” आगे सुनाई दे रहा है, “इस फोन कॉल की कीमत को कम मत आँकना।” परमार ने जवाब दिया, “नहीं, यह मेरे लिए भगवान का आदेश है।” इसके बाद परमार ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की शिकायत भी की कि वह उन्हें 15 सालों से जलील कर रहे हैं।
बता दें कि सराज सीट से CM जयराम ठाकुर ने कॉन्ग्रेस के चेतराम ठाकुर को रिकॉर्ड 20 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है। वे रिकॉर्ड 7वीं बार इस सीट से जीते हैं। वहीं, मंडी जिले की सुंदरनगर सीट पर BJP के राकेश जमवाल ने कॉन्ग्रेस के सोहन लाल ठाकुर को 8 हजार 125 वोटों से हराया।