दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू हो चुकी है। इस नई नीति के तहत दिल्ली में शराब पीने वालों की उम्र 25 से 21 कर दी गई है। दिल्ली सरकार अपनी इस नीति के लिए विपक्ष के साथ ही अपने कई पुराने साथियों का भी विरोध झेल रही है।
एक ओर जहाँ आज (3 जनवरी 2022) नई आबकारी नीति के खिलाफ पूरी दिल्ली में भाजपा ने चक्का जाम किया, वहीं पूर्व आम आदमी पार्टी (AAP) नेता व कवि कुमार विश्वास ने भी दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया।
कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पीनेवालों की उम्र 21 से 18 करने और 1000 नए ठेके खुलवाने की नीति लागू करने की सिफारिश लेकर 2016 में दिल्ली शराब माफिया, दारू जमाखोर विधायक के साथ मेरे पास आया था। मैंने दुत्कार कर भगाया था और दोनों नेताओं को चेताया था। अब छोटेवाले के साले ने 500 करोड़ की डील में मामला सेट कर लिया है।”
पीनेवालों की उम्र 21 से 18 करने और 1000 नए ठेके खुलवाने की पालिसी लागू करने की सिफ़ारिश लेकर 2016 में दिल्ली शराब माफिया,दारू जमाख़ोर विधायक के साथ मेरे पास आया था।मैंने दुत्कार कर भगाया था और दोनों नेताओं को चेताया था।अब छोटेवाले के साले ने 500 करोड़ की डील में मामला सैट कर लिया https://t.co/xzETqY4CET
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 3, 2022
कुमार विश्वास और नरेश बाल्यान का ट्विटर वार
विश्वास के ट्वीट पर आप विधायक नरेश बाल्यान ने भी उन्हें जवाब दिया जिसमें उन्होंने लिखा, “लगता है आज सुबह गलत पदार्थ का सेवन कर लिया है आपने, 2021 तक दिल्ली में शराब पीने की आयु 25 वर्ष थी, नई नीति के बाद 21 वर्ष की गई है, दूसरा तथ्य यह है कि शराब का एक भी ठेका नहीं बढ़ा है, 4 कम हुए है, बाकी हमें पता है कि राज्यसभा का दर्द जीवन भर रहेगा, ऐसे ही झूठ फैलाते रहे!”
लगता है आज सुबह गलत पदार्थ का सेवन कर लिया है आपने,
— MLA Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) January 3, 2022
2021 तक दिल्ली में शराब पीने की आयु 25 वर्ष थी, नई नीति के बाद 21 वर्ष की गई है,
दूसरा तथ्य यह है कि शराब का एक भी ठेका नहीं बढ़ा है,4 कम हुए है,
बाकी हमे पता है की राज्यसभा का दर्द जीवन भर रहेगा, ऐसे ही झूठ फैलाते रहे!! https://t.co/1XfDuY68M0
इस पर कुमार विश्वास ने भी जवाब में ट्वीट करते हुए ये खुलासा कर दिया कि वो जिस दारू जमाखोर विधायक की बात कर रहे थे वह बाल्यान ही हैं। कुमार विश्वास ने लिखा, “चोर जो चुप ही लगा जाता तो वो कम पिटता, बाप का नाम बताने की जरूरत क्या थी। मैंने तो बस “दारू जमाखोर विधायक” लिखा था, तुम ही आए थे यह जताने की जरूरत क्या थी बालक?
“चोर जो चुप ही लगा जाता तो वो कम पिटता,
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 3, 2022
बाप का नाम बताने की ज़रूरत क्या थी..!”
😂मैंने तो बस “दारू जमाख़ोर विधायक” लिखा था, तुम ही आए थे यह जताने की ज़रूरत क्या थी बालक ?😳 https://t.co/KPyVs4jZLd
बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरा।
केजरीवाल द्वारा दिल्ली में 1000 जगह मोहल्ला ठेका बनाये जाने के खिलाफ दिल्ली बीजेपी का#SharabNitiParChakkaJam pic.twitter.com/e2kpmLwLSh
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 3, 2022
आदेश गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति के विरोध में भाजपा की लड़ाई जारी रहेगी! हम दिल्ली को शराब की नगरी नहीं बनने देंगे!
केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति के विरोध में भाजपा की लड़ाई जारी रहेगी!
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) January 3, 2022
हम दिल्ली को शराब की नगरी नहीं बनने देंगे!#SharabNitiParChakkaJam pic.twitter.com/N4wjhYYhPq
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “उप मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि दिल्ली के मुख्यमंत्री क्या बोलते हैं! अरविंद केजरीवाल ने अपनी पुस्तक ‘स्वराज’ में लिखा था कि शराब का एक ठेका खोलने पर नेताओं और अफसरों की जेब भरी जाती है। दिल्ली में हजारों की संख्या में ठेके खोले गए हैं, तो आप की सरकार ने कितनी घूस खाई है?”
उप मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि दिल्ली के मुख्यमंत्री क्या बोलते हैं!@ArvindKejriwal ने अपनी पुस्तक ‘स्वराज’ में लिखा था कि शराब का एक ठेका खोलने पर नेताओं और अफसरों की जेब भरी जाती है।
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) January 3, 2022
दिल्ली में हजारों की संख्या में ठेके खोले गए हैं, तो आप की सरकार ने कितनी घूस खाई है? https://t.co/99WnyKiogx pic.twitter.com/vbTTlAOvHm
बता दें कि दिल्ली में बुधवार (5 जनवरी 2022) से शराब की बिक्री पूरी तरह निजी हाथों में चली जाएगी। नई आबकारी नीति के तहत राजधानी को 32 जोन में बाँट कर 849 लाइसेंस आवंटित किए गए। इसके तहत प्रत्येक जोन में 26-27 दुकानें बुधवार से संचालित होंगी। हर इलाके में आसानी से शराब उपलब्ध हो, इसके लिए दिल्ली के 272 वार्ड को जोन में विभाजित किया गया है।
एक जोन में आठ से नौ वार्ड शामिल हैं और हर वार्ड में अनिवार्य तौर पर तीन से चार दुकानें खुलेंगी। आबकारी विभाग की तरफ से कहा गया है कि सभी दुकानों को खोलने की तैयारी है। लाइसेंस हासिल करने वाली फर्मों ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं दूसरी ओर नई नीति लागू होने के साथ ही शराब आठ से नौ फीसदी महँगी होने का अनुमान है।