अरविंद केजरीवाल ने अपने बँगले को चमकाने के लिए 45 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। अब दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना ने इस मामले में जाँच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि इस मामले से जुड़े सारे दस्तावेजों को वो अपने संरक्षण में ले लें और साथ ही सभी तथ्यों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट 15 दिन के भीतर पेश करें। खबर आई थी कि 2021-22 के दौरान दिल्ली सीएम के बँगले की मरम्मत वाली फाइलें गायब हैं।
अरविंद केजरीवाल के आवास के अलावा नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सिविल लाइंस के 6, फ्लैग स्टाफ रोड में स्थित दफ्तर को लेकर भी भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। LG ने इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले से जुड़े सभी डाक्यूमेंट्स को प्रिवेंटिव कस्टडी में लिए जाने का आदेश दिया है। इन सभी रिकॉर्ड्स की समीक्षा कर के रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अब AAP संयोजक की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
दिल्ली भाजपा ने भी इस मामले में बयान जारी किया है। BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अब मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है, उन्हें जनता को जवाब देना ही होगा। दिल्ली भाजपा के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के AAP सरकार पर निशाना साधा। हाल ही में ये खबर भी आई है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास की साज-सज्जा पर 45 करोड़ रुपए खर्चने के बाद अब उसका विस्तार करने जा रहे हैं। सिविल लाइंस के फ्लैगस्टॉफ में स्थित उनका बंगला फिलहाल 4.7 एकड़ में है जिसे 7.3 एकड़ में करने का निर्णय लिया गया है।
The Hon’ble LG has rightly directed the CS for a factual report on Kejriwal ka Mahal on which ₹45cr was blown up to fix superior quality , hyper expensive marble , curtains, toilet seats & more
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) April 29, 2023
This is a renovation of the mindset of Kejriwal & it also stinks of a CWG style… pic.twitter.com/3iCxcdollu
इस आवास में पर्दे ऐसे लगे जिनकी डिजाइनिंग ही 8 लाख के करीब की है। वहीं जमीन पर वो मार्बल लगे जिनकी कीमत 3 करोड़ थी। एक स्विमिंग पूल बना जो मालदीप होटलों के स्टैंडर्ड पर था। इसी तरह इस आवास में हर चीज सबसे महंगी लगाई गई और देखते-देखते साज-सज्जा में 45 करोड़ खर्च हो गए। ‘टाइम्स नाऊ’ ने इस पर अपनी रिपोर्ट को ‘ऑपरेशन शीश महल’ का नाम दिया था। वहीं भाजपा ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सीएम दिल्लीवासियों की परेशानियों को नजरअंदाज करके जनता का पैसा घर पर खर्च रहे हैं।