Monday, December 23, 2024
HomeराजनीतिBJP ने बिना चुनाव लड़े ही इस राज्य में जीत ली तीन सीटें, पार्टी...

BJP ने बिना चुनाव लड़े ही इस राज्य में जीत ली तीन सीटें, पार्टी का विजय अभियान शुरू

खास बात ये है कि BJP ने ये सभी सीटें बिना चुनाव लड़े जीती हैं। इनमें से दो सीटें तो 26 मार्च को ही पार्टी के खाते में आ गई थी, वहीं तीसरी सीट उसे गुरुवार (मार्च 28, 2019) को मिली।

आगामी 11 अप्रैल से चुनाव शुरू होने वाला है और सभी राजनीतिक पार्टियाँ जोरों-शोरों से चुनाव जीतने की कोशिश में जुटी है। मगर भारतीय जनता पार्टी की विजय यात्रा मतदान से पहले ही शुरू हो चुकी है। बता दें कि भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में वोटिंग से पहले ही तीन विधानसभा सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है। खास बात ये है कि पार्टी ने ये सभी सीटें बिना चुनाव लड़े जीती हैं। इनमें से दो सीटें तो 26 मार्च को ही पार्टी के खाते में आ गई थी, वहीं तीसरी सीट उसे गुरुवार (मार्च 28, 2019) को मिली। गुरुवार को चुनाव आयोग ने दिरांग विधानसभा सीट, यचूली सीट और आलो ईस्ट विधानसभा सीट के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

अपर मुख्य चुनाव आयुक्त केंगी दरांग ने बताया कि आलो ईस्ट विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के केंटो जिनी ने निर्विरोध जीत दर्ज की है। उनके खिलाफ कॉन्ग्रेस पार्टी के मिनकिर लोलेन ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन मंगलवार (मार्च 26, 2019) को जाँच के बाद उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। वहीं, दिरांग सीट से कॉन्ग्रेस  के प्रत्याशी शेरिंग ग्यूरमे और निर्दलीय प्रत्याशी गोम्बू शेरिंग के गुरुवार (मार्च 28, 2019) के नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी के फुरपा शेरिंग निर्विरोध विजयी घोषित कर दिए गए। इसके अलावा यचूली विधानसभा सीट से ताबा तेदिर ने निर्विरोध जीत दर्ज की है।

इस बारे में केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद किरण रिजिजू ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। अरुणाचल प्रदेश की 4-दिरांग विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार श्री फुरपा शेरिंग निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इनके साथ ही भाजपा के 3 विधानसभा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।’

भाजपा को मिली इस जीत को लेकर भाजपा महासचिव राम माधव ने भी गुरुवार (मार्च 28, 2019) को ट्वीट करते हुए जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश में तीसरी विधानसभा सीट जीत ली है। भाजपा उम्मीदवार फुरपा शेरिंग दिरांग सीट से बिना चुनाव लड़े जीत गए हैं। क्योंकि उनके खिलाफ खड़े हो रहे दो अन्य उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।’

दरअसल, अरुणाचल प्रदेश में 60 सदस्यीय विधानसभा और लोकसभा की एक सीट के लिए 11 अप्रैल को चुनाव होना था, लेकिन अब केवल 57 विधानसभा सीटों पर और लोकसभा सीट पर ही वोटिंग होगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -