लोकसभा चुनाव 2024 के सात चरणों में से तीन चरण का मतदान हो चुका है। चौथे चरण का मतदान 13 मई है। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (10 मई 2024) को महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कॉन्ग्रेस और उसके गठबंधन के साथी पर जमकर निशाना साधा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ठकॉन्ग्रेस जानती है कि वो विकास में मोदी का मुकाबला कर ही नहीं सकती है। इसलिए वो इस चुनाव में झूठ की फैक्ट्री खोलकर बैठ गए हैं। झूठ फैलाकर वोट लेना चाहते हैं। कभी आरक्षण को लेकर झूठ, कभी संविधान को लेकर झूठ। इन्होंने पूरा इकोसिस्टम ऐसी अफवाहें फैलाने के लिए चौबीसों घंटे लगाकर रखा है।”
#WATCH | Addressing a public meeting in Maharashtra's Nandurbar, PM Narendra Modi says, "Congress knows that they can't compete with Modi on development and hence they have opened a 'factory' of lies in this election… Regarding reservation, Congress' condition is like 'chor… pic.twitter.com/9bT6oiwXHY
— ANI (@ANI) May 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “आरक्षण पर कॉन्ग्रेस का हाल ‘चोर मचाए शोर’ वाला है। धर्म के आधार पर आरक्षण बाबा साहेब के सिद्धांतों के खिलाफ है। बाबा साहेब की भावना के खिलाफ है। संविधान निर्माताओं ने जो संविधान बनाया, उसकी पीठ में भी छुरा भोंकने वाला माफ ना कर सके, ये ऐसा पाप है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं कॉन्ग्रेस के शाही परिवार की तरह बड़े घराने से नहीं निकला हूँ। मैं तो गरीबी में ही बड़ा हुआ हूँ, मुझे पता है कि यहाँ आपने कितनी तकलीफ उठाई है। मोदी ने संकल्प लिया था – हर गरीब, हर आदिवासी को घर, हर आदिवासी के घर में पानी, हर परिवार को पानी की सुविधा, हर गाँव में बिजली।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने नंदुरबार के करीब 1.25 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के आवास दिए। पिछले 10 साल में हम 4 करोड़ पक्के घर दे चुके हैं और तीसरे टर्म में हम 3 करोड़ घर और देंगे। NDA सरकार ने महाराष्ट्र के 20 हजार से अधिक गांवों में हर घर जल पहुंचाया है। इसमें नंदुरबार के 111 गाँव भी शामिल है।”