लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव सात चरणों में जारी है। पाँच चरण के मतदान हो चुके हैं। अगला मतदान 25 मई और आखिरी 1 जून 2024 को होना है। इन दो चरणों में बढ़त बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचार की कमान खुद संभाली है। उन्होंने बुधवार (22 मई 2024) को उत्तर प्रदेश के बस्ती में कॉन्ग्रेस और समाजवादी पार्टी वाले INDI गठबंधन को जमकर ललकारा।
पीएम मोदी ने कहा, “मैं सपा-कॉन्ग्रेस के दोनों शहजादों की फ्लॉप फिल्म की तरह बार-बार रिलीज से हैरान हूँ। अब ये दोनों शहजादे मिलकर ये अफवाह उड़ा रहे हैं। ये कहते हैं- यूपी की 79 सीट जीत जाएँगे। मैं पहले सुना करता था कि लोग दिन में सपने देखा करते हैं। मुझे अब पता चला कि दिन में सपना देखने का मतलब क्या होता है। 4 जून को यूपी की जनता इनको नींद से जगाने वाली है और तब ये ठीकरा EVM पर फोड़ेंगे।”
#WATCH | Addressing a public meeting in Uttar Pradesh's Basti, PM Narendra Modi says, "…Both the shehzadas of Congress and SP are spreading rumours that they will win 79 seats of UP. Earlier I used to hear that people used to daydream, but now I understand what it means to… pic.twitter.com/ULSNr9TCJ8
— ANI (@ANI) May 22, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा था, “सपा ने यूपी को केवल बदनामी दी थी। हमारी बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। लोग जमीन खरीदने से डरते थे, जमीन खरीदी तो कोई न कोई कब्जा कर लेता था। गुंडे-माफिया सपा के मेहमान होते थे, दंगाइयों को स्पेशल प्रोटोकॉल मिलता था, आतंकवादियों को जेल से छोड़ने का फरमान जारी होता था।”
बस्ती में उमड़ा ये जनसैलाब साफ बता रहा है, इस चुनाव में भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी।
— BJP (@BJP4India) May 22, 2024
बस्ती, उत्तर प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम श्री @narendramodi… https://t.co/LchKdHYQ7j
उन्होंने आगे कहा, “कॉन्ग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं। ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं। ये रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं। सपा के बड़े नेता कहते हैं, राम मंदिर तो बेकार है। सपा खुलेआम कहती है, राम मंदिर जाने वाले पाखंडी हैं। इंडी गठबंधन के एक और नेता ने कहा, राम मंदिर अपवित्र है।”
सपा के बड़े नेता कहते हैं, राम मंदिर तो बेकार है। सपा खुलेआम कहती है, राम मंदिर जाने वाले पाखंडी हैं।
— BJP (@BJP4India) May 22, 2024
इंडी गठबंधन के एक और नेता ने कहा, राम मंदिर अपवित्र है। ये लोग सनातन धर्म के विनाश की बात करते हैं और इन सबकी आका कांग्रेस पार्टी है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/fOga4XO4TC
समाजवादी पार्टी और कॉन्ग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “ये लोग सनातन धर्म के विनाश की बात करते हैं और इन सबकी आका कॉन्ग्रेस पार्टी है। इंडी गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं। हमारा देश 500 वर्षों से राम मंदिर की प्रतीक्षा कर रहा था, लेकिन ये इंडी वालों को राम मंदिर और राम से परेशानी है।”
पीएम मोदी ने कहा, “पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है, लेकिन उसके हमदर्द सपा-कॉन्ग्रेस वाले अब भारत को डराने में जुटे हैं। ये लोग कहते हैं, पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है। क्यों डरे भारत? आज भारत में कॉन्ग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है, मोदी की मजबूत सरकार है। भारत आज घर में घुसकर मारता है।”