27 मार्च 2019 का दिन भारतवासियों के लिए काफी गर्व का दिन रहा, क्योंकि इस दिन भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में विश्व की चौथी महाशक्ति बन गया। इस सफलता पर जहाँ लोग खुशियाँ मना रहे हैं, गर्वित महसूस कर रहे हैं, वहीं कुछ विपक्षी राजनीतिक पार्टियाँ इस मसले पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे।
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने ‘मिशन शक्ति’ को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी परीक्षण बस ऐसे ही नहीं हो जाता, इसके लिए एक लंबी प्रक्रिया होती है। ऐसे परीक्षण के लिए लिए दुनिया के देशों को इस बात से अवगत कराना होता है कि हमें अंतरिक्ष में जगह चाहिए, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो जाए। पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनिया से तालमेल करके आपको समय मिलता है, तभी आपको परीक्षण का समय मिलता है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी कॉन्ग्रेस के बारे में बात करते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस में प्राथमिक ज्ञान का अभाव है। A-SAT टेस्ट से पहले लंबी ग्लोबल प्लानिंग चाहिए होती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में कोई छोटा दल इस तरह की बातें करे तो समझा जा सकता है, लेकिन कॉन्ग्रेस जैसी पार्टी, जिसने लंबे समय तक देश में शासन किया है और उनके पास काफी अनुभवी नेता हैं। ऐसे में कॉन्ग्रेस को यह समझना चाहिए कि वो जिस विषय पर बोलने जा रहे हैं, वो विषय क्या है? इसके साथ ही पीएम ने कहा कि किसी भी विषय पर बोलने के लिए जो प्राथमिक ज्ञान चाहिए, उसका भी कॉन्ग्रेस में अभाव दिखाई देता है।
#ModiSpeaksToBharat | A-SAT पर कांग्रेस में प्राथमिक ज्ञान का अभाव, A-SAT टेस्ट से पहले लंबी ग्लोबल प्लानिंग : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) 29 March 2019
देखें- EXCLUSIVE इंटरव्यू रिपब्लिक भारत पर | अर्नब गोस्वामी के साथ LIVEhttps://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/juXIcLnDdZ
इस दौरान मोदी ने कहा कि दो दिन पहले ही ओडिशा एक ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धि का गवाह बना है, जिसने पूरी दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित कराया है। भारत अब अंतरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम है।
पीएम मोदी ने कहा कि 2019 का चुनाव सिर्फ एक सांसद और विधायक का चुनाव नहीं है। ये चुनाव केंद्र और राज्य में विकास का डबल इंजन लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के चुनाव का समय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदान के दिन जब आप पोलिंग बूथ जाएँगे तो एक स्पष्ट मन बनाकर जाइएगा। आपको ये तय करना है कि आतंक के ठिकानों में घुसकर मारने वाली सरकार चाहिए, या फिर घबराकर बैठ जाने वाली सरकार।
#May23WithArnab | 2019 का चुनाव सिर्फ एक सांसद और विधायक का चुनाव नहीं है। ये चुनाव केंद्र और राज्य में विकास का डबल इंजन लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के चुनाव का समय है: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) 29 March 2019
रिपब्लिक भारत पर देखें LIVEhttps://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/z0lmhKT9XY
गौरतलब है कि भारत ने बुधवार (मार्च 27, 2019) एंटी सैटेलाइट मिसाइल क्षमता हासिल कर ली है। इससे पहले सिर्फ रूस, अमेरिका और चीन के पास ये ताकत थी। इस ऐतिहासिक दिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत ने ‘मिशन शक्ति’ के तहत एक मुश्किल ऑपरेशन को पूरा किया है। ये लक्ष्य अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर था। हमारे वैज्ञानिकों ने लो अर्थ ऑरबिट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है।