जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) गुरुवार (23 मार्च 2023) को पैंथर्स पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर उधमपुर पहुँचे। यहाँ उन्होंने कहा, “भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के भगवान नहीं हैं। ये अपने दिमाग से निकालिए। भगवान राम सबके भगवान हैं। फिर चाहे वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, अमरीकन हो या फिर रूसी हो। अल्लाह सिर्फ मुस्लिमों का रब नहीं है, वह सबका रब है।”
On the Foundation day of Panther’s Party Dr Farooq Abdullah, President JKNC attended the convention as the Chief guest. Ramban Bhalla, Harshdev Singh, Ratan Lal Gupta, Ajaz Jan were also present.
— JKNC (@JKNC_) March 23, 2023
Doctor Sahab continues to be loved & respected across the political spectrum. pic.twitter.com/a32toKSTD3
इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के एक बुजुर्ग प्रोफेसर (जिनकी कुछ समय पहले मृत्यु हो गई) का हवाला देते हुए कहा, “उन्होंने लिखा था कि लोगों को सही रास्ता दिखाने के लिए भगवान राम भी अल्लाह की तरफ से ही भेजे गए हैं।”
#WATCH भगवान राम सिर्फ हिंदूओं के भगवान नहीं सबके भगवान हैं। जैसे अल्लाह सिर्फ मुसलमानों का नहीं सबका रब है.. ये लोग जो राम के पूजारी बनकर आते हैं वो राम को बेचना चाहते हैं। इन्हें राम से नहीं हुकूमत से मोहब्बत है: नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फ़ारुख़ अब्दुल्ला pic.twitter.com/c3eAyaIDFs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
अब्दुल्ला ने बीजेपी का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “ये जो आपके सामने आते हैं और कहते हैं कि वो ही राम के पुजारी है, ऐसा कहने वाले लोग बेवकूफ हैं। ये लोग राम को बेचना चाहते हैं। इन्हें राम से कोई मोहब्बत नहीं हैं। इन्हें हुकूमत से मोहब्बत है।”
“भगवान राम सिर्फ हिंदू के भगवान नहीं..अल्लाह ने ही भेजा था उन्हें”
— News24 (@news24tvchannel) March 23, 2023
पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला बोले- कुछ लोग राम को बेचना चाहते हैं..#FarooqAbdullah pic.twitter.com/pcKpTnHaNG
राज्य में आगामी चुनावों के बारे में बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा, “मुझे लगता है कि जब जम्मू-कश्मीर में चुनावों की घोषणा होगी तो वे आम आदमी का ध्यान हटाने के लिए राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।”
Udhampur | I think when elections are announced in J&K they will inaugurate Ram temple to divert the attention of the common masses but Ram is for everyone. They wanted to sell Ram, but they didn’t love Ram. They wanted to remain in power at any cost: Farooq Abdullah at a rally pic.twitter.com/EuyY1HaG0i
— ANI (@ANI) March 23, 2023
फारूक अब्दुल्ला का यह वीडियो सामने आने के बाद एक यूजर ने लिखा, “जो लोग राम मंदिर का विरोध करते थे आज राम का नाम जप रहे हैं। इससे ज्यादा और क्या चाहिए मोदी जी से।”
jo log ram mandir ka virodh krte the aaj ram ram ka naam jap rhe hai…isse jyada aur kya chahiye modi ji se🙏
— anonymous (@indian1230) March 23, 2023
एक और यूजर ने अब्दुल्ला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राम जन्मभूमि पर बन रहा मंदिर जनता की धरोहर है। उनकी आस्था पर बुरी नजर मत डालो मियाँ।
राम जन्मभूमि पर बन रहा मंदिर जनता की धरोहर है।और उनकी आस्था पर बुरी नजर मत डालो, मियां।
— सबका विश्वास (@doshipravin10) March 23, 2023
Modi hai to mumkin hai. Ms mufti and abdullah are believing in Hindu Gods.
— Dr Sangeeta Handur Sindgi (@DrSSSangeeta) March 23, 2023
See the magic of abrogation of article 370. Everyone has become so open with foe, tiranga hoisting, Shiva abhishek, revere Ram.
Good!!
बता दें कि पिछले साल नवंबर में भी फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के ही नहीं, बल्कि सबके भगवान हैं। उन्होंने लोगों से धर्म के आधार पर बाँटने की कोशिशों के प्रति सतर्क रहने की अपील की थी। उस दौरान भी भाजपा पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए फारूक ने कहा था, “कोई भी धर्म बुरा नहीं है, उसके इंसान भ्रष्ट हैं, धर्म नहीं… वे चुनाव के दौरान ‘हिंदू खतरे में है’ का बहुत उपयोग करेंगे। मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप इसके शिकार न हों। भारत में 70 से 80 प्रतिशत हिंदू आबादी है और क्या आपको लगता है कि वे खतरे में पड़ जाएँगे?”