मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में रोड शो किया। इस रोड शो में जनता हर तरफ उमड़ पड़ी। हर तरफ से मोदी-मोदी की आवाज आ रही थी। हर तरफ भगवा लहरा रहा था। पीएम मोदी के इस रोड शो के दौरान मानों इंदौर ने भगवा चादर ओढ़ ली हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये रोड शो करीब डेढ़ किमी लंबा रहा, जो बड़े गणेश मंदिर से राजबाड़ा तक चला।
प्रधानमंत्री मोदी ने साझा की रोड शो की तस्वीरें
दरअसल, मध्य प्रदेश में बुधवार (15 नवंबर 2023) को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। उससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इंदौर में रोड शो किया। ये रोड शो काफी लंबा रहा और इंदौर की बड़ी आबादी इस रोड शो में शामिल हुई दिखी। आखिर लोग इस रोड शो में शामिल क्यों न हो, लंबे समय से भाजपा के गढ़ रहे इंदौर में खुद प्रधानमंत्री का रोड शो करना ये दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में इंदौर के लिए खास जगह है। प्रधानमंत्री ने रानी अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धांजलि दी।
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रैली की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर साझा की हैं। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “इंदौर की ये झलकियाँ शहर के प्रति भाजपा के मजबूत लगाव को उजागर करती हैं। चुनावों में भाजपा के लिए वोट कॉन्ग्रेस की वोटबैंक राजनीति के विपरीत, निरंतर प्रगति के लिए वोट है।”
These glimpses from Indore highlight the strong affection the city has towards @BJP4India.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2023
A vote for BJP in the state elections is a vote for continued progress, in contrast to the votebank politics of Congress. pic.twitter.com/clX6znWZpE
इससे पहले, उन्होंने शाजापुर में रैली को संबोधित किया था। उन्होंने शाजापुर में कहा, “मध्य प्रदेश इस बार के चुनाव एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। मैं बीते दिनों एमपी के अलग अलग हिस्सों में लोगों से मिला हूँ, आशीर्वाद प्राप्त किए हैं। जो भरोसा, जो विश्वास भाजपा पर दिख रहा है, वो अद्भुत है।” पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव की खास बात यह है कि भाजपा की जीत की जिम्मेदारी मेरी माताओं-बहनों-बेटियों और नौजवानों ने संभाल ली है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। इस चुनाव में भाजपा प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी करना चाहेगी। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा है, वहीं शिवराज सिंह चौहान ने भी मुख्यमंत्री रहते हुए पूरी ताकत से पार्टी को लीड किया है।