लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए खुद को पद से मुक्त किए जाने की माँग की है। उन्होंने माँग की है कि उन्हें सरकार से मुक्त किया जाए ताकि वह पार्टी के लिए काम सकें।
देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार (5 जून, 2024) को मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “महाराष्ट्र में भाजपा के नेता के रूप में पूरी जिम्मेदारी मेरी थी, मैं इस परिणाम की जिम्मेदारी लेता हूँ। मैं भाजपा आला कमान से आग्रह करता हूँ कि मुझे उपमुख्यमंत्री पद से मुक्त करें ताकि मैं पार्टी की मजबूती के लिए राज्य में काम कर सकूँ।”
Watch: "I take full responsibility for whatever loss has occurred in this election," says Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis pic.twitter.com/gczUWfSG1T
— IANS (@ians_india) June 5, 2024
फडणवीस ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हार का बड़ा कारण विपक्ष के झूठे नैरेटिव को बताया। उन्होंने कहा कि संविधान बदलने का नैरेटिव विपक्ष ने चलाया जिसे हमें काउन्टर किया लेकिन कहीं कमी रही जिसके कारण हार मिली। इसके अलावा कपास और सोयाबीन की कीमतों को लेकर लाई गई योजना के देर से लागू होने को भी उन्होंने हार का कारण बताया।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में NDA गठबंधन को 48 में से 17 सीट हासिल हुई हैं। इसमें भाजपा को 9, शिवसेना को 7 जबकि NCP को 1 सीट हासिल हुई है। भाजपा को राज्य में 14 सीटों का नुकसान इन चुनावों में उठाना पड़ा है। भाजपा ने राज्य में 28 सीटों पर चुनाव लड़ा था, इसमें से 19 सीटें वह हार गई जबकि शिवसेना ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से वह 7 सीटें ही जीत सकी। इसके अलावा NCP ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से उसे मात्र 1 ही सीट पर जीत मिल सकी है।
दूसरी तरफ कॉन्ग्रेस को राज्य में 13 सीटें मिली हैं और उद्धव बाल ठाकरे शिवसेना को 9 सीटें मिली हैं। शरद पवार की NCP को राज्य में 8 सीट मिली हैं। महाराष्ट्र में 2024 के अंत तक ही विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं, ऐसे में राज्य इन नतीजों को लेकर सभो पार्टियां गंभीर हैं और अब अपनी रणनीति मजबूत करने में जुटी हैं।