Friday, November 22, 2024
Homeराजनीति'काम पर लौट जाइए, कार्रवाई नहीं करूँगी' : कोलकाता में धरने पर बैठे डॉक्टरों...

‘काम पर लौट जाइए, कार्रवाई नहीं करूँगी’ : कोलकाता में धरने पर बैठे डॉक्टरों से CM ममता बनर्जी अचानक मिलने पहुँचीं, प्रदर्शनकारियों ने की नारेबाजी

ममता बनर्जी कहा, "कल पूरी रात बारिश हो रही थी, आप लोग सो नहीं पाए, यह देखकर मुझे भी कष्ट हुआ। मैं आपसे अपील करने आई हूँ कि अब इस कष्ट को और न सहें।"

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। करीब एक महीने से जारी हड़ताल के बीच शनिवार (14 सितंबर 2024) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डॉक्टरों के धरना स्थल पर अचानक पहुँचीं और डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की भावुक अपील की। बता दें कि यह मामला तब शुरू हुआ जब अस्पताल में एक रेजिडेंट डॉक्टर की रेप कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले की सीबीआई जाँच चल रही है और सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हो रही है।

ममता बनर्जी की भावुक अपील

कोलकाता में डॉक्टरों के धरना स्थल पर पहुँचने के बाद ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की भावुक अपील की। जैसे ही ममता वहाँ पहुँचीं, नाराज डॉक्टरों ने नारेबाजी शुरू कर दी, लेकिन ममता ने उन्हें शांत करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “कल पूरी रात बारिश हो रही थी, आप लोग सो नहीं पाए, यह देखकर मुझे भी कष्ट हुआ। मैं आपसे अपील करने आई हूँ कि अब इस कष्ट को और न सहें।”

ममता ने आगे कहा, “मैं आपके डिमांड पर विचार करूँगी और चर्चा करूंगी। दोषियों को सजा जरूर मिलेगी। मैंने सीबीआई से अनुरोध किया है कि तीन महीने में दोषी को सजा मिले।” ममता ने डॉक्टरों को आश्वासन दिया कि उनके साथ कोई अन्याय नहीं होगा और अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर को सही करने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।

डॉक्टरों की हड़ताल के बीच ममता बनर्जी ने उनकी चिंताओं को दूर करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “मैं यूपी पुलिस नहीं हूँ, मैं कोई कार्रवाई नहीं करूँगी। हमें आप लोगों की जरूरत है। पेशेंट्स की मौत हो रही है, इसलिए आप काम पर लौटें। मैं कोई अंतिम चेतावनी नहीं दे रही, बल्कि अंतिम प्रयास कर रही हूँ।” ममता ने डॉक्टरों को आश्वासन दिया कि वे सिविक वालंटियर्स, जो अस्पताल की रोगी कल्याण समितियों का हिस्सा हैं, को हटा रही हैं। उन्होंने कहा, “जो भी दोषी होगा, उसे सजा मिलेगी, चाहे वह मेरा दोस्त हो या दुश्मन।”

हड़ताल की शुरुआत और डॉक्टरों पर हमला

यह घटना तब शुरू हुई जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया। अस्पताल के डॉक्टर न्याय की माँग कर रहे हैं और तभी से हड़ताल पर बैठे हैं। इस घटना के बाद अस्पताल में तनाव और बढ़ गया और डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे सीबीआई के हाथों सौंपा गया और अब सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि डॉक्टरों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़े, खासकर जब यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच चुका है।

ममता ने कहा, “मैं सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होने वाली सुनवाई से पहले यहाँ आई हूँ, ताकि आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। मैं चाहती हूँ कि आप लोग काम पर लौटें और मैं आपकी सभी माँगों पर विचार करूँगी।”

डॉक्टरों की हड़ताल और ममता बनर्जी के धरना स्थल पर पहुँचने से यह मामला और अधिक गंभीर हो गया है। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को आश्वासन दिया है कि वे इस मुद्दे पर सख्ती से कार्रवाई करेंगी और दोषियों को सजा दिलवाएँगी। लेकिन, इस मामले में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी जारी हैं और टीएमसी का दावा है कि यह पूरी घटना ममता सरकार को बदनाम करने की एक साजिश हो सकती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निकाली पहली लिस्ट, आधे से ज्यादा बाहरी नाम, 3 दिन पहले वाले को भी टिकट: 2 पर...

AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 6 उम्मीदवार भाजपा और कॉन्ग्रेस से आए हुए हैं।
- विज्ञापन -