हिंसाग्रस्त मणिपुर (Manipur) के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (CM N Biren Singh) के समर्थक शुक्रवार (30 जून 2023) को उनके इस्तीफे विरोध में आ गए। उनके आवास के बाहर उनके उनके समर्थक में जमकर नारे भी लगाए गए। उन्हें अपना त्याग पत्र फाड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद सीएम ने कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे।
सीएम बीरेन सिंह की इस्तीफे की खबर के बाद उनके समर्थक उनके आवास के बाहर इकट्ठा हो गए। राजधानी इंफाल में मुख्यमंत्री आवास के बाहर उनके समर्थक उनके समर्थन में नारे लगाए और इस्तीफा नहीं देने की गुजारिश की।
#WATCH | Voices emerge in support of Manipur CM Biren Singh outside his residence in Imphal.
— ANI (@ANI) June 30, 2023
"We do not want the CM to resign, he should not resign. He is doing a lot of work for us. We are in giving support the CM," says the locals of Manipur pic.twitter.com/FnQ8Spu6Vw
सीएम बीरेन सिंह के समर्थन में इकट्ठा हुए मणिपुर के स्थानीय लोगों का कहना है, “हम नहीं चाहते कि सीएम इस्तीफा दें, उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए। वह हमारे लिए बहुत काम कर रहे हैं। इसलिए हम सीएम को समर्थन दे रहे हैं।”
रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम बीरेन सिंह मणिपुर हिंसा को लेकर नैतिक के आधार पर मुख्यमंत्री का पद छोड़ने का निर्णय लिया। इसके बाद वे अपना इस्तीफा लेकर राज्यपाल अनुसूइया उइके के ऑफिस जाने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही हजारों की संख्या में समर्थक इकट्ठा हो गए।
Manipur CM Biren Singh's resignation letter to the Governor Anusuya Uikey was reportedly torn by supporters. According to sources, Biren Singh will remain as the chief minister of the state.@NBirenSingh @MyGovManipur #CMManipur #resignation #supporters #Manipur pic.twitter.com/sTZ7aa47ZJ
— HornbillTV (@hornbilltv) June 30, 2023
कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि सीएम ने एक त्याग पत्र टाइप किया था, लेकिन समर्थकों के दबाव में उन्हें इसे फाड़ना पड़ा। कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि महिला समर्थकों ने त्याग पत्र को फाड़कर फेंक दिया।
इससे पहले दोपहर में काली शर्ट पहने सैकड़ों युवक और महिलाएँ सीएम आवास के सामने बैठ गए और इस्तीफा नहीं देना चाहिए। जब समर्थकों को बताया गया कि वे इस्तीफा नहीं देंगे, तब भीड़ छँटी।
#WATCH | Moment when women supporting Manipur CM Biren Singh tore up his resignation letter pic.twitter.com/dB8IjWNmya
— ANI (@ANI) June 30, 2023
अपने समर्थकों की भावनाओं को देखते हुए सीएम बीरेन सिंह ने अपना निर्णय बदल दिया है। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “इस महत्वपूर्ण मोड़ पर मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूँगा।” उन्होंने राज्य के लोगों के साथ खड़े रहने का निर्णय लिया है।
At this crucial juncture, I wish to clarify that I will not be resigning from the post of Chief Minister.
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) June 30, 2023
सीएम बीरेन सिंह का कथित त्याग पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीर में त्याग पत्र की टाइप कॉपी तुड़ा-मुड़ा और फटा हुआ दिख रहा है। बता दें कि एक दिन कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी मणिपुर के चुड़ाचाँदपुर में जाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोग उनका विरोध कर रहे थे। भाजपा ने उन पर चिंगारी भड़काने का आरोप लगाया था।
दरअसल, गुरुवार को कांगपोकपी जिले के हरओथेल गाँव में सुरक्षा बलों और हथियारबंद दंगाइयों के बीच गोलीबारी हो गई थी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। शुक्रवार को मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई।