लोकसभा चुनाव के बाद देश दो राज्यों के चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। इसमें हरियाणा और महाराष्ट्र राज्य के विधानसभा चुनाव शामिल हैं जहाँ की जनता ने आज अपने-अपने राज्य के अगले पाँच साल के शासन का भविष्य तय कर दिया। हरियाणा में कुल 90 सीटें हैं जिनपर करीब 1169 उम्मीदवारों ने मैदान में बाज़ी लगाई। इन सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कॉन्ग्रेस बिना किसी चुनाव पूर्व गठबंधन के साथ लड़ने के लिए मैदान में उतरी हैं। बता दें कि इस राज्य में करीब 1 करोड़ 82 लाख 82 हज़ार 570 वोट हैं। वहीं सरकार बनाने के लिए बहुमत का ज़रूरी आँकड़ा 46 है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एग्जिट पोल में तो कॉन्ग्रेस पार्टी को महज़ 15 से 19 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं दुष्यंत चौटाला की जेजेपी पार्टी और आईएनएलडी की स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है, विश्लेषकों का मानना है कि उसके खाते में 0 से 1 सीट आ रही है।
रिपब्लिक के अनुसार बीजेपी को 52, कॉन्ग्रेस पार्टी को 15 से 19 सीटें मिल सकती हैं। वहीं इसी सर्वे में दुष्यंत चौटाला की पार्टी को 5-9 सीटें मिल सकती हैं साथ ही अन्य के खाते में 10 सीटों का अनुमान लगाया गया है।
सीएनएन-न्यूज 18 द्वारा किए गए एग्जिट पोल के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी कुल 90 विधानसभा सीटों में 75 तक जीत सकती है। कॉन्ग्रेस के खाते में 15 और आईएनएलडी को शून्य सीट मिलने का अनुमान है।
#News18IpsosExitPoll | The Maha-agadhi alliance, led by the Congress and the NCP, has bagged 41 seats, with the Congress winning 17 and NCP taking away 22 seats. #BattleForMaharashtra #ElectionsWithNews18
— News18.com (@news18dotcom) October 21, 2019
Follow LIVE updates: https://t.co/AscG4rpp01 pic.twitter.com/QlujyzD8U6
एबीपी के सर्वे के मुताबिक एग्जिट पोल में हरियाणा में बीजेपी 72 और कॉन्ग्रेस 8 सीटें जीत सकती है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि अन्य के खाते में 10 सीटें जाने का अनुमान है।
Poll Of Polls | #BJP Party No. 1 In Both #Haryana And #MaharashtraAssemblyElections #ExitPoll
— ABP News (@ABPNews) October 21, 2019
Details: https://t.co/0uRQq1xo3o pic.twitter.com/9YhZHqngcO
टाइम्स नाऊ ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 71 और कॉन्ग्रेस को 11 सीटें दी हैं वहीं अन्य के खाते में 8 सीटें जाती दिख रही हैं। इसी तरह TV9 भारतवर्ष-सिसेरो के एग्जिट पोल में बीजेपी को 69 और कॉन्ग्रेस को 11 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 10 सीटें जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि हरियाणा के चुनाव के लिए आज यानी सोमवार (21 अक्टूबर) को मतदान किया गया। इस चुनावी मैदान में दो राष्ट्रीय पार्टियाँ भाजपा और कॉन्ग्रेस को जाट-बहुल सीटों पर राज्य की स्थानीय पार्टियों से सीढ़ी टक्कर का सामना करना है।