Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीति'5 स्टार होटल, 47 कमरे, मुर्गा के साथ विदेशी शराब': आलीशान होटल में झारखंड...

‘5 स्टार होटल, 47 कमरे, मुर्गा के साथ विदेशी शराब’: आलीशान होटल में झारखंड के विधायकों को हर सुख-सुविधा, 1 दिन का किराया लाखों में

रमन सिंह ने लिखा, "भूपेश जी कान खोलकर सुन लीजिए। छत्तीसगढ़ अय्याशी का अड्डा नहीं है, जो छत्तीसगढ़ियों के पैसे से झारखंड के विधायकों को दारू-मुर्गा खिला रहे हैं।"

छत्तीसगढ़ के जिस आलीशान होटल में झारखंड से आए विधायकों को ठहराया गया है, उसको लेकर बवाल हो गया है। खबर है कि इस होटल में सोरेन सरकार के विधायकों की हर सुख-सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। यहाँ उनके लिए विदेशी शराब का भी इंतजाम किया गया है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की एक गाड़ी शराब की पेटियों को लेकर मेफेयर रिसॉर्ट पहुँची थी। इसको लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल और झारखंड के विधायकों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा, “जनता के पैसों से रिसॉर्ट में दारू और मुर्गा खिलाया जा रहा है।”

रमन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें एक गाड़ी शराब की पेटियों को ले जाते हुए दिख रही है। उन्होंने लिखा, “भूपेश जी कान खोलकर सुन लीजिए। छत्तीसगढ़ अय्याशी का अड्डा नहीं है, जो छत्तीसगढ़ियों के पैसे से झारखंड के विधायकों को दारू-मुर्गा खिला रहे हैं। असम, हरियाणा के बाद अब झारखंड के विधायकों का डेरा, इन अनैतिक कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ महतारी आपको कभी माफ नहीं करेगी।”

खनन लीज मामले में चुनाव आयोग की अनुशंसा पर राज्यपाल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी है। हालाँकि, उनके चुनाव लड़ने पर रोक नहीं लगाई गई है। सोरेन की सदस्यता खत्म किए जाने के बीच सत्ताधारी गठबंधन विधायकों को एकजुट रखने की चुनौती से जूझ रहा है। झारखंड में सत्तारूढ यूपीए के करीब 40 विधायक मंगलवार (30 अगस्त, 2022) शाम को करीब 6.30 बजे स्पेशल फ्लाइट से रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुँचे। रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में इनके रुकने का बेहतर इंतजाम किया गया। यहाँ उनके लिए 47 कमरे बुक करवाए गए हैं।

इस रिसॉर्ट के अंदर दुनिया की तमाम लग्जरी सुविधाएँ मौजूद हैं जैसे लेक में डल झील की तरह बोटिंग, हॉट टब और फिटनेस रूम, रिसॉर्ट के अंदर शानदार बार। इस रिसॉर्ट को 2015 में बनाया गया था। छत्तीसगढ़ सरकार ने 99 साल की लीज पर इसकी जमीन दी है। इस होटल के मालिक पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,आठ महीने पहले मेफेयर लेकव्यू रिसॉर्ट में ही छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने अपने बेटे की शादी की थी। इस होटल में करीब 178 कमरे हैं। कमरे के अंदर खूबसूरत पेंटिग से लेकर आधुनिक सुविधाओं की भरमार है। बताया जा रहा है कि होटल के अंदर 1.25 लाख रुपए तक के कमरे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -