AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल मंगलवार (20 सितंबर, 2022) को एक दिवसीय दौरे पर गुजरात के वडोदरा पहुँचे, लेकिन यहाँ के एयरपोर्ट पर उनका स्वागत ‘मोदी-मोदी’ के नारों से हुआ। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि सीएम केजरीवाल जैसे ही वडोदरा एयरपोर्ट से एग्जिट हुए, तभी परिसर ‘मोदी-मोदी’ के नारों से गूँज उठा।
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) का स्वागत करने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर ही उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वे एग्जिट गेट से बाहर निकले, तभी वहाँ अचानक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगना शुरू हो गए। इसकी प्रतिक्रिया में सीएम केजरीवाल बस हाथ जोड़कर मुसकुराते रहे।
#WATCH | Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal greeted with ‘Modi-Modi’ chants in Vadodara, Gujarat…later ‘Kejriwal-Kejriwal’ chants also heard. pic.twitter.com/dr8HB5Hw2q
— ANI (@ANI) September 20, 2022
बताया जा रहा है कि सीएम केजरीवाल वडोदरा के ‘टाउन हॉल’ कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। सीएम केजरीवाल ने नारों को लेकर अपने एक बयान में कहा, “वडोदरा एयरपोर्ट पर मैं उतरा तो वहाँ 30-40 लोगों ने मेरे सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए। गुजरात में ऐसा माहौल बन गया है कि बीजेपी को बहुत तकलीफ होने वाली है।”
अपने बयान को जारी रखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कहते थे कि 66 सीटें ऐसी हैं अर्बन इलाकों में जहाँ बीजेपी कभी नहीं हारी है, इस बार इन सीटों पर भी काफी तकलीफ होने वाली है। जाहिर तौर पर ये मेरे खिलाफ नारे तो लगवाएँगे ही। दूसरी चीज यह है कि जब भी राहुल गाँधी गुजरात आए तो इन्होंने उसके सामने नारे नहीं लगाए। बीजेपी और कांग्रेस वाले इकट्ठे होकर केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाते हैं। दोनों मिलकर गाली देते हैं।”
बुधवार को मनीष सिसोदिया भी पहुँचेंगे गुजरात
बताया जा रहा है कि ‘AAP’ की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने बताया कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बुधवार (21 सितंबर, 2022) को अहमदाबाद का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वे उत्तरी गुजरात में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने से सबसे पहले साबरमती आश्रम जाएँगे।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही सीएम केजरीवाल गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे थे। खबर है कि यहाँ उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ सिक्योरिटी को लेकर बदसलूकी की थी। जब सीएम एक ऑटो में बैठकर डिनर के लिए जा रहे थे, अभी पुलिस ने सुरक्षा के कारणों से उन्हें रोक तो वे भड़क गए।
इस दौरान AAP प्रमुख ने कहा, “आप मुझे जबरदस्ती सुरक्षा दे रहे हैं। आपको शर्म आनी चाहिए। आपके ऊपर धब्बा है, ये गुजरात की सिक्योरिटी के ऊपर धब्बा है। मुझे नहीं चाहिए ये सिक्योरिटी।” वहीं इस घटना के बाद पार्टी द्वारा इसका दोष भाजपा को दिया गया, पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया कि ‘तानाशाह’ BJP ने अरविंद केजरीवाल को ऑटो ड्राइवर के घर डिनर पर जाने से रोका।