Saturday, March 29, 2025
Homeराजनीतिगुजरात में मोदी-मोदी के नारों से हुआ अरविंद केजरीवाल का स्वागत, हाथ जोड़ कर...

गुजरात में मोदी-मोदी के नारों से हुआ अरविंद केजरीवाल का स्वागत, हाथ जोड़ कर मुस्कुराते रहे दिल्ली CM: एयरपोर्ट से निकलते ही करना पड़ा सामना

AAP के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर ही उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वे एग्जिट गेट से बाहर निकले, तभी वहाँ अचानक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगना शुरू हो गए।

AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल मंगलवार (20 सितंबर, 2022) को एक दिवसीय दौरे पर गुजरात के वडोदरा पहुँचे, लेकिन यहाँ के एयरपोर्ट पर उनका स्वागत ‘मोदी-मोदी’ के नारों से हुआ। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि सीएम केजरीवाल जैसे ही वडोदरा एयरपोर्ट से एग्जिट हुए, तभी परिसर ‘मोदी-मोदी’ के नारों से गूँज उठा।

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) का स्वागत करने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर ही उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वे एग्जिट गेट से बाहर निकले, तभी वहाँ अचानक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगना शुरू हो गए। इसकी प्रतिक्रिया में सीएम केजरीवाल बस हाथ जोड़कर मुसकुराते रहे।

बताया जा रहा है कि सीएम केजरीवाल वडोदरा के ‘टाउन हॉल’ कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। सीएम केजरीवाल ने नारों को लेकर अपने एक बयान में कहा, “वडोदरा एयरपोर्ट पर मैं उतरा तो वहाँ 30-40 लोगों ने मेरे सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए। गुजरात में ऐसा माहौल बन गया है कि बीजेपी को बहुत तकलीफ होने वाली है।”

अपने बयान को जारी रखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कहते थे कि 66 सीटें ऐसी हैं अर्बन इलाकों में जहाँ बीजेपी कभी नहीं हारी है, इस बार इन सीटों पर भी काफी तकलीफ होने वाली है। जाहिर तौर पर ये मेरे खिलाफ नारे तो लगवाएँगे ही। दूसरी चीज यह है कि जब भी राहुल गाँधी गुजरात आए तो इन्होंने उसके सामने नारे नहीं लगाए। बीजेपी और कांग्रेस वाले इकट्ठे होकर केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाते हैं। दोनों मिलकर गाली देते हैं।”

बुधवार को मनीष सिसोदिया भी पहुँचेंगे गुजरात

बताया जा रहा है कि ‘AAP’ की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने बताया कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बुधवार (21 सितंबर, 2022) को अहमदाबाद का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वे उत्तरी गुजरात में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने से सबसे पहले साबरमती आश्रम जाएँगे।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही सीएम केजरीवाल गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे थे। खबर है कि यहाँ उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ सिक्योरिटी को लेकर बदसलूकी की थी। जब सीएम एक ऑटो में बैठकर डिनर के लिए जा रहे थे, अभी पुलिस ने सुरक्षा के कारणों से उन्हें रोक तो वे भड़क गए।

इस दौरान AAP प्रमुख ने कहा, “आप मुझे जबरदस्ती सुरक्षा दे रहे हैं। आपको शर्म आनी चाहिए। आपके ऊपर धब्बा है, ये गुजरात की सिक्योरिटी के ऊपर धब्बा है। मुझे नहीं चाहिए ये सिक्योरिटी।” वहीं इस घटना के बाद पार्टी द्वारा इसका दोष भाजपा को दिया गया, पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया कि ‘तानाशाह’ BJP ने अरविंद केजरीवाल को ऑटो ड्राइवर के घर डिनर पर जाने से रोका।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बस कहने को है ‘कानून की नजर में सब बराबर’, जान लीजिए जस्टिस यशवंत वर्मा की जगह आपके घर में लगी आग में जले...

जस्टिस वर्मा के घर अवैध नकदी मिलने के बाद उनके खिलाफ आंतरिक जाँच चल रही है। अगर जस्टिस वर्मा की जगह कोई सामान्य आदमी होता तो तब क्या होता?

सलमान खान ने पहनी राम जन्मभूमि स्पेशल एडिशन घड़ी, भड़क उठे इस्लामी कट्टरपंथी: बताया- मुर्तद, कहा- मुस्लिमों गैरत हो तो इस ज#@ का सिनेमा...

सलमान ने ट्विटर पर तस्वीरें डालीं और लिखा, "ईद पर थिएटर में मिलते हैं!" तस्वीरों में वो ऑरेंज रंग की घड़ी पहने कार के पास खड़े दिखे।
- विज्ञापन -