कॉन्ग्रेस नेता और पंजाब में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज (मई 16, 2019) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में बात करते हुए कहा कि साल 2014 में मोदी गंगा के बेटे बनकर आए थे, लेकिन अब इन चुनावों में वह राफेल के एजेंट बनकर जाएँगे।
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी से पूछना चाहते हैं कि उन्होंने राफेल सौदे में दलाली की है या नहीं…। सिद्धू ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मोदी उनसे देश में कहीं भी बहस कर सकते हैं। उनका कहना है कि कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी तो बहुत बड़ी बात हैं। उनकी मानें तो राहुल एक तोप हैं और वह एके-47 हैं।
‘मैं एके-47 हूं, लेकिन राहुल गांधी तोप हैं’, नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर PM मोदी पर साधा निशाना #Election2019 #Electionswithndtv #NavjotSinghSiddhu https://t.co/jTciKVFwDS
— NDTVIndia (@ndtvindia) May 16, 2019
इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “मैं (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी को ‘न खाऊँगा, न खाने दूँगा’ वाले बयान को लेकर चुनौती देता हूँ। अगर मैं हार गया, तो हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूँगा। मैं कहना चाहता हूँ, (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 में ‘गंगा पुत्र’ बनकर आए थे, लेकिन 2019 में वह ‘राफेल सौदे के एजेंट’ बनकर जाएँगे…”
सिद्धू ने PM को दी बहस की चुनौती ‘ मैं तो हूं एके-47 लेकिन राहुल गांधी तोप हैं ‘ : https://t.co/2sfZsV5XPk#May23WithTimesNow pic.twitter.com/b7EA7xBVGm
— Times Now Hindi (@TimesNowHindi) May 16, 2019
गौरतलब है इससे पहले सिद्धू प्रधामंत्री की तुलना उस नई दुल्हन से भी कर चुके हैं जो रोटियाँ कम बेलती है और चूड़ियाँ ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को पता चले कि वो काम कर रही है। इस बयान के दौरान भी सिद्धू ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी थी कि प्रधानमंत्री उन्हें अपनी एक भी उपलब्धि गिनवा दें।