राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) को धमकी देने के मामले में बिहार से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस आरोपित को अपने साथ मुंबई ले जा रही है। आरोपित की पहचान नारायण कुमार सोनी के तौर पर की। वह पहले भी पवार को धमकी दे चुका है।
शरद पवार के जन्मदिन के अगले दिन मंगलवार (13 दिसंबर 2022) को उनके मुंबई (Mumbai News) स्थित सिल्वर ओक (Silver Oak) आवास पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया। उसने शरद पवार को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। फोन को पुलिस ऑपरेटर ने रिसीव किया था।
धमकी देने वाले सोनी ने हिंदी में बोलते हुए कहा कि वह मुंबई आकर देसी कट्टे से उन्हें मार देगा। इसके बाद पवार के बंगले पर पोस्टेड पुलिस ने मामले की शिकायत गामदेवी पुलिस थाने की। शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपित सोनी इससे पहले भी पवार को फोन कर धमकी दे चुका है। उस दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, फिर चेतावनी देकर छोड़ दिया था। इस बार आरोपित ने वही गलती दोहराई और इस बार उसके खिलाफ IPC की धारा 294, 506(2) के तहत केस दर्ज किया है।
अधिकारियों के मुताबिक, नारायण कुमार सोनी की दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही है। उसने पुलिस को बताया कि वह पत्नी के साथ 10 साल महाराष्ट्र के पुणे जिले में रहा था। वहाँ, उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया और अन्य व्यक्ति से से शादी कर ली।
उसने बताया कि इसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी, लेकिन इस मामले में कोई ऐक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद इस मामले में उसने शरद पवार से संपर्क किया, लेकिन पवार ने ‘कोई प्रयास नहीं किया’। इससे गुस्सा होकर वह शरद पवार को फोन पर धमकी दे रहा था।