जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए खतरा होने का हवाला देते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने राजनेताओं, कार्यकर्ताओं सहित 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “100 से अधिक राजनेता और कार्यकर्ता अभी तक घाटी में गिरफ्तार किए गए हैं।”
कुछ खबरों के मुताबिक अधिकारियों ने बताया है कि रविवार रात से नजरबंद राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल इन नेताओं को श्रीनगर के हरि निवास गेस्ट हाउस में रखा गया है।
कश्मीर में ‘शांति के लिए खतरा’ बने 100 से अधिक नेता गिरफ्तारhttps://t.co/9PFEBjqxhC
— News18 India (@News18India) August 7, 2019
जानकारी के अनुसार पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन और इमरान अंसारी को भी सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है।
#JammuandKashmir | Security agencies have arrested over 100 people, including political leaders and activists, as they were considered a threat to peace and tranquillity in the Kashmir valley. #Article370 #Article370revoked
— News18.com (@news18dotcom) August 7, 2019
Follow live updates here:https://t.co/N110qh5uMZ pic.twitter.com/bLCJ83304g
मीडिया रिपोर्टों में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि घाटी में इन नेताओं की गतिविधियों से शांति में खलल पैदा होने की आशंका के चलते मजिस्ट्रेट ने इनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद इन नेताओं की गिरफ्तारियाँ हुईं हैं। सुरक्षा के लिहाज से यहाँ इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। साथ ही यहाँ राज्य प्रशासन के आदेश के बाद से धारा 144 भी लागू है।