बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग में स्थित ‘अटल बिहारी वाजपेयी पार्क’ का नाम अब ‘कोकोनट पार्क’ रख दिया गया है और राज्य के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने इसका उद्घाटन किया है। ये सब तब हो रहा है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर ‘श्रद्धेय अटल जी’ कह कर पूर्व प्रधानमंत्री को संबोधित करते रहे हैं और उनकी तारीफ़ करते रहे हैं। बिहार में महागठबंधन की सरकार है, जिसमें राजद-जदयू-कॉन्ग्रेस शामिल है। केंद्र में विपक्षी पार्टी होने के बावजूद नीतीश कुमार ने कई बार अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा की है।
इसके बावजूद दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर जिस पार्क का नाम रखा गया था, अब उसे बदल दिया गया है और इसका फिर से उद्घाटन किया जा रहा है। अगस्त 2018 में जब अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था, तब जनता ने ही इस पार्क की पहचान उनके नाम पर कर दी थी। याद हो कि 2004 में बिहार में एक रैली के दौरान वाजपेयी ने कहा था कि वो ‘अटल’ भी हैं और ‘बिहारी’ भी, इससे बिहार को लेकर उनके जुड़ाव का पता चलता है। आपातकाल के दौरान उन्होंने पूर्वी चम्पारण आकर गिरफ़्तारी दी थी।
जिस पार्क की बात हो रही है, वहाँ कंकड़बाग की जनता ने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी स्थापित की थी। अब तेज प्रताप यादव फिर से इसका नाम बदलेंगे। बिहार भाजपा के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने इस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ तो नीतीश कुमार ‘श्रद्धेय अटल जी’ की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके मंत्री वाजपेयी के नाम पर जनमानस द्वारा नामकरण किए गए पार्क का नाम बदल देते हैं। उन्होंने पूछा कि ‘भारत रत्न’ के नाम पर पार्क का जो नाम है, उसे बदल देना विचित्र बात है।
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से माँग की है कि इस पार्क का नाम दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर ही रहने दिया जाए और इसके साथ छेड़छाड़ न की जाए। बिहार के पर्यावरण विभाग ने ये फैसला लिया है। अरविंद कुमार सिंह ने इसे फिरंगियों के इशारे पर लिया गया फैसला करार दिया है। बिहार सरकार दावा कर रही है कि अगस्त में पटना को 16 पार्कों का तोहफा मिलेगा, जिसकी शुरुआत 3 अगस्त से हो भी गई है। इसमें अकेले कंकड़बाग़ में 7 पार्कों के उद्घाटन की बात कही जा रही है।
जनता ने इस पार्क का नाम स्व अटल बिहारी बाजपेयी जी के नाम पर कर प्रतिमा लगा कर २०१८ में कर दिया पहले इसका नाम कोकोनट पार्क था,
— Arvind Kumar Singh (@BjpArvindBihar) August 20, 2023
अब तेजप्रताप यादव कल्ह पुनः इसका नाम कोकोनट पार्क कंकड़बाग पटना करने जा रहे हैं। pic.twitter.com/HGdX7uJjW8
तेज प्रताप यादव ने 8 अगस्त, 2023 को राजेंद्र नगर में 2 पार्कों का उद्घाटन किया था। कहा जा रहा है कि इन पार्कों में निःशुल्क प्रवेश के साथ-साथ टहलने की सुविधाएँ, महिला-पुरुष के लिए ओपन जिम, वॉटर कूलर, लोगों के बैठने के लिए बेंच, बच्चों के लिए झूलों, वर्मी कॉम्पोस्ट और शौचालय तक की भी व्यवस्था होगी। तेज प्रताप यादव ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 11 सूत्री संकल्प भी दिलाया है, जिसके तहत लोगों को पेड़-पौधे लगा कर उनकी देखभाल करने, नदी-तालाब के जल को दूषित न करने और सिर्फ ज़रूरत भर पानी का इस्तेमाल करने के अलावा आसपास के इलाके को स्वच्छ रखने के लिए कहा गया है।