दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को अपने ही राज्य की जानते के गुस्से का शिकार बनना पड़ा। नाराज लोगों ने केजरीवाल सरकार के मंत्री को आधे घंटे तक उनके कार में बंधन बनाए रखा। ख़बर के अनुसार, रविवार (अगस्त 11, 2019) को द्वारका में सत्येंद्र जैन तब मुश्किलों में फँस गए, जब उन्हें जनाक्रोश का सामना करना पड़ा। जनता ने मंत्री जैन की कार को सड़क पर रोक दिया और विरोध प्रदर्शन किया।
आधे घंटे तक कार में बंधक बने रहे दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैनhttps://t.co/30BZGxnQjW
— आज तक (@aajtak) August 11, 2019
गुस्साए लोगों ने दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी भी की। मंत्री सत्येंद्र जैन बिजवासन और मटियाला विधानसभा में कुछ सरकारी योजनाओं का उद्घाटन करने पहुँचे थे। लोगों का कहना था कि दिल्ली सरकार विकास कार्यों में कोताही बरत रही है। जनता के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने पहुँच कर किसी तरह सत्येंद्र जैन को वहाँ से सुरक्षित निकाला।
बता दें कि सत्येंद्र जैन दिल्ली सरकार के प्रमुख मंत्रियों में से एक हैं और उनके पास स्वास्थ्य, गृह, बिजली और उद्योग सहित 7 मंत्रालय हैं। कॉन्ग्रेस के समर्थन से बनी आम आदमी पार्टी की सरकार में भी वे मंत्री थे।