Friday, November 22, 2024
Homeदेश-समाजहर महीने पैसा, इश्योरेंस और बोनस भी: युवाओं के लिए केंद्र ने शुरू किया...

हर महीने पैसा, इश्योरेंस और बोनस भी: युवाओं के लिए केंद्र ने शुरू किया PM Internship Scheme, जानिए कौन कर सकते हैं अप्लाई

इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को 'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना' और 'प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना' के तहत बीमा कवर भी दिया जाएगा। इसके लिए प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी। इसके अलावा, कंपनियाँ चयनित उम्मीदवार को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा उपलब्ध करा सकती हैं।

देश के युवाओं के भविष्य को सँवारने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नई स्कीम लॉन्च कर दी है। इस योजना का नाम पीएम इंटर्नशिप योजना है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को प्रतिमाह 5000 रुपए और साल में एक बार एकमुश्त 6000 रुपए मिलेंगे। यह योजना करियर शुरू करने वाले युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को अपने बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी। सरकार ने 3 अक्टूबर को 800 करोड़ रुपए के बजट के साथ पायलट आधार पर इस योजना की शुरुआत की। इसके लिए मंत्रालय ने एक पोर्टल भी लॉन्च किया है। इस योजना के जरिए अगले 5 साल में एक करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके लिए सरकार ने देश की प्रमुख 500 कंपनियों में ट्रेनिंग का लक्ष्य निर्धारित किया है। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) के सूत्रों के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और एलेम्बिक फार्मा सहित 111 कॉरपोरेट्स ने पोर्टल के लॉन्च होने के कुछ ही घंटों के भीतर साइन अप कर लिया है। इन कंपनियों के द्वारा 1077 विद्यार्थियों को इंटर्नशिप की पेशकश की गई है।

योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 में 21 से 24 साल की उम्र के 1,25,000 युवाओं को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए कई क्षेत्रीय भाषाओं में विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि जहाँ तक संभव हो सकेगा, उम्मीदवार को उसके जिले या फिर उसके सबसे नजदीकी क्षेत्र में इंटर्नशिप दी जाएगी।

कब और कहाँ करें आवेदन

आवेदन की प्रक्रिया pminternship.mca.gov.in पर शुरू होगी। उम्मीदवार 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक पोर्टल के माध्यम से इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके जरूरी अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उनके नाम को पोर्टल पर रजिस्टर्ड कंपनियों के साथ शेयर किया जाएगा।

इसके बाद कंपनियाँ 27 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 के बीच अभ्यर्थियों का अपना चयन करेंगी। उम्मीदवारों के पास कंपनियों द्वारा ऑफर किए गए इंटर्नशिप को स्वीकार या अस्वीकार करने का विकल्प होगा। वे 8 से 15 नवंबर तक इस प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार कर सकेंगे। अगर कोई उम्मीदवार प्रस्ताव अस्वीकार करता है तो उसे दो और प्रस्ताव मिल सकते हैं। इसके बाद इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी।

इंटर्नशिप के लिए योग्यता

इंटर्नशिप के लिए 21 से 24 साल के ऐसे युवा आवेदन कर सकेंगे, जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपए से कम है। उम्मीदवार के माता-पिता या वह खुद सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। निजी क्षेत्र में काम करने वालों के बच्चे इसके पात्र हैं। आवेदन के लिए कुछ अन्य मानदंडों में आवेदक को भारतीय नागरिक होने चाहिए, बेरोजगार होने चाहिए और पूर्णकालिक शिक्षा में नहीं होने चाहिए।

हालाँकि, ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राएँ इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विकलांग लोगों के लिए केंद्र की आरक्षण नीति इस योजना पर भी लागू होगी। 

कौन इस योजना के पात्र नहीं होंगे

  • ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने IIT, IIM, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), IISER, NID, IIIT आदि से डिग्री ली है, वे इसमें आवेदन नहीं कर सकेंगे। जिनके पास CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA या अन्य कोई मास्टर्स डिग्री या इससे ऊपर की डिग्री होगी, वे भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। सरकारी कर्मचारियों के बच्चे या पति/पत्नी इस योजना के पात्र नहीं होंगे।

जो उम्मीदवार केंद्र या राज्य सरकारों या अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से संबंधित किसी भी योजना में कोई भी स्किल, अप्रेंटिसशिप, इंटर्नशिप या स्टूडेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा रह चुके हैं, वे भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे। जिन लोगों ने नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम या नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत अप्रेंटिसशिप की है या ट्रेनिंग ले रहे हों, वे भी आवेदन नहीं कर सकेंगे।

कैसे करें आवेदन

योग्यताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले pminternship.mca.gov.in पोर्टल पर जाएँ। इस पोर्टल पर मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स का एक सेक्शन होगा। उन्हें इस सेक्शन को क्लिक करना होगा। इसके बाद इसमें उम्मीदवार को ‘PM Internship‘ का विकल्प चुनना होगा।

विकल्प चुनने के बाद उसमें उन्हें अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, शिक्षा आदि जरूरी विवरण को भरना होगा। सारे विवरण को भरने के बाद उसे सब्मिट पर दबाना होगा। इससे उनका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। रजिस्ट्रेेशन कराने के बाद एक कन्फर्मेशन ईमेल या मैसेज आएगा। इसके बाद सेलेक्शन का स्टेटस चल जाएगा।

हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए और बीमा

इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों अपने यहाँ मौका देगी। इस योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को 5,000 रुपए तक का मासिक सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा, इंटर्नशिप करने वालों को साल में एक बार 6000 रुपए की एकमुश्त वित्तीय सहायता सरकार द्वारा दी जाएगी।

इंटर्शनशिप करने वाले युवा को 5000 रुपए के मासिक भत्ते में 10 प्रतिशत यानी 500 रुपए कंपनियाँ अपने CSR फंड से देंगी। वहीं, बाकी के 4500 रुपए सरकार की तरफ से दी जाएगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने यानी एक साल की होगी।

इतना ही नहीं, इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना‘ और ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ के तहत बीमा कवर भी दिया जाएगा। इसके लिए प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी। इसके अलावा, कंपनियाँ चयनित उम्मीदवार को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा उपलब्ध करा सकती हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निकाली पहली लिस्ट, आधे से ज्यादा बाहरी नाम, 3 दिन पहले वाले को भी टिकट: 2 पर...

AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 6 उम्मीदवार भाजपा और कॉन्ग्रेस से आए हुए हैं।
- विज्ञापन -