उत्तर प्रदेश के अमरोहा में विशाल जनसभा के बीच आज (19 अप्रैल 2024) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं, खासकर युवाओं से अपने अधिकार का उपयोग करने की अपील की। अमरोहा की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा अमरोहा की एक ही थाप है- कमल छाप! और अमरोहा का एक ही स्वर है – फिर एक बार मोदी सरकार।
पीएम ने कहा, “अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शामी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन अवार्ड दिया है और योगी जी की सरकार यहाँ के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है।”
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi अमरोहा, उत्तर प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। https://t.co/qhzWlRoa1G
— BJP (@BJP4India) April 19, 2024
उन्होंने 2024 के चुनावों को देश के भविष्य का चुनाव बताया और कहा कि बीजेपी गाँव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है, लेकिन INDI गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति गाँव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगती है। इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों को उठाना पड़ा है।
#WATCH | While addressing a public rally in Amroha, UP, PM Modi says "Once again the shooting of a film starring two princes is going on in UP which has already been rejected. Every time these people set out to ask for votes from the people of UP carrying the basket of nepotism,… pic.twitter.com/IpI0QCSihu
— ANI (@ANI) April 19, 2024
उन्होंने कॉन्ग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा, यूपी में एक बार फिर दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसे लोग पहले ही नकार चुके हैं। हर बार ये लोग परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर यूपी की जनता से वोट माँगने निकल पड़ते हैं। अपने इस अभियान में ये लोग हमारी आस्था पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। यहाँ से जो कॉन्ग्रेस के प्रत्याशी हैं, उन्हें तो भारत माता की जय बोलने में भी परेशानी होती है।
“Those hankering for vote bank rejected invitation for consecration ceremony of Ram temple, abused sanatan”: PM Modi at rally in UP's Amroha.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
“I am working day and night to fulfill social justice dream of Jyotiba Phule, Ambedkar, Chaudhary Charan Singh”: PM Modi at rally in UP's… pic.twitter.com/FBDx1rwBjq
उन्होंने कहा, “आज जब पूरा देश राममय है, तब समाजवादी पार्टी के लोग रामभक्ति करने वालों को सार्वजनिक रूप से पाखंडी कहते दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन वाले सनातन से घृणा करते हैं। अभी मैं द्वारका गया और समुद्र में नीचे जाकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की। लेकिन कॉन्ग्रेस के शहजादे कहते हैं कि समुद्र के नीचे पूजा करने योग्य कुछ है ही नहीं। हमारी हजारों वर्ष की आस्था और भक्ति को ये लोग सिर्फ वोटबैंक के लिए खारिज कर रहे हैं।”
INDI गठबंधन वाले सनातन से घृणा करते हैं।
— BJP (@BJP4India) April 19, 2024
अभी मैं द्वारका गया और समुद्र में नीचे जाकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की।
लेकिन कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि समुद्र के नीचे पूजा करने योग्य कुछ है ही नहीं।
हमारी हजारों वर्ष की आस्था और भक्ति को ये लोग सिर्फ वोटबैंक के लिए खारिज कर रहे… pic.twitter.com/BMqY3OnImr
वह बोले- “बिहार और उत्तर प्रदेश में अपने आप को यदुवंशी कहने वाले नेताओं से मैं पूछना चाहता हूँ कि आप भगवान श्रीकृष्ण और द्वारका का अपमान करने वालों के साथ कैसे समझौता कर सकते हो।” उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण के इसी खेल ने यूपी को और खासकर हमारे पश्चिमी यूपी को दंगों की आग में जलाया है यहाँ के लोग गुंडाराज को नहीं भुला सकते।