केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ये बजट कोरोना वायरस संक्रमण के काल में आत्मनिर्भर भारत का विजन है। पीएम ने लोक लुभावन और विकासशील बजट के लिए वित्त मंत्री और उनकी टीम को बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट के केंद्र में किसान है।
देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए, किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत जोर दिया गया है।
— BJP (@BJP4India) February 1, 2021
किसानों को आसानी से और ज्यादा ऋण मिल सकेगा।
देश की मंडियों को और मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है।
ये सब निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गांव हैं, हमारे किसान हैं। pic.twitter.com/q0vIU1FXAS
पीएम ने इस बजट को किसानों के पक्ष वाला बताते हुए कहा कि बजट में किसानों के हित में कई प्रावधान किए गए हैं। किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया गया है। किसानों को आसानी से और ज्यादा ऋण मिल सकेगा। देश की मंडियों को और मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है। ये निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गाँव हैं, किसान हैं।
Many thought we will put the tax burden on the common man. However, we focused on a transparent Budget: PM Narendra Modi pic.twitter.com/0ox3O1qp9o
— ANI (@ANI) February 1, 2021
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बजट नए भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है। बजट देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव लाएगा, साथ ही युवाओं को कई मौके देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे बजट बहुत कम देखने को मिलते हैं, जिसकी शुरुआत में अच्छे रिस्पॉन्स आए। कोरोना के चलते कई एक्सपर्ट्स मानकर चल रहे थे कि सरकार आम लोगों पर बोझ बढ़ाएगी, लेकिन सरकार ने बजट साइज बढ़ाने पर जोर दिया। चुनौतियों के बावजूद सरकार ने बजट को पारदर्शी बनाने पर ज़ोर दिया।
We have taken the approach of widening new opportunities for growth, new openings for our youth, a new high to human resources, develop new regions for infrastructure, walking towards technology & bring new reforms with this Budget: PM Narendra Modi on Union Budget pic.twitter.com/ChFh7J3pun
— ANI (@ANI) February 1, 2021
उन्होंने कहा कि आज के बजट में आत्मनिर्भरता का विजन भी है और हर वर्ग का समावेश भी है। हम इस बजट में जिन सिद्धांतों को लेकर चले हैं, वे हैं- ग्रोथ के लिए नए अवसरों, नई संभावनाओं का विस्तार करना। युवाओं के लिए नए अवसरों को बनाना। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए नए-नए क्षेत्रों को विकसित करना है। नियमों और प्रक्रियाओं को सरल बनाने पर इस बजट में जोर दिया गया है।
This budget has categorically made announcements to ease and make lives of women better.
— BJP (@BJP4India) February 1, 2021
Several systematic changes have also been made, which is set to help growth and job creation in the country.
– PM @narendramodi
#AatmanirbharBharatKaBudget
पीएम ने कहा कि महिलाओं का जीवन आसान बनाने के लिए उनके स्वास्थ्य, पोषण और इंफ्रास्ट्रक्चर पर व्यवस्थागत सुधार किए गए हैं। ग्रोथ और जॉब क्रिएशन में बहुत लाभ होगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत कोरोना काल में काफी प्रो-एक्टिव रहा है और ये बजट कोरोना काल के आत्मनिर्भर भारत के मिशन को और आगे ले जाएगा। पीएम ने कहा कि ये ऐसा बजट है जिसे विशेषज्ञों ने भी सराहा है।