प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विरोधियों पर एक बार फिर ज़ोरदार हमला बोला है। रिपब्लिक टीवी के Republic Summit 2019 को सम्बोधित करते हुए मोदी ने न केवल अपनी सरकार के 5.5 सालों की उपलब्धियाँ गिनाईं बल्कि विरोधियों को भी करारा जवाब दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विरोधियों की चलती तो देश में जीएसटी कभी लागू ही न हो पाता। गौरतलब है कि राहुल गाँधी जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहते हैं।
इन लोगों की चली होती तो देश में GST भी कभी लागू नहीं हो पाता: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 26, 2019
उन्होंने कहा कि उनके दूसरे प्रोजेक्ट आधार को भी बेपटरी करने की पूरी कोशिश की गई। लोग सुप्रीम कोर्ट तक आधार को घसीट ले गए।
आधार पर विवाद याद है न आपको?
— PMO India (@PMOIndia) November 26, 2019
ये लोग सुप्रीम कोर्ट तक चले गए कि आधार को कानूनी मान्यता न मिल पाए।
इन लोगों ने आधार को बदनाम करने के लिए सारी ताकत लगा दी: PM @narendramodi
मोदी ने दावा किया कि आधार को सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए ज़रूरी बनाने से ₹1.5 लाख करोड़ की बर्बादी पर रोक लगी है। इसके पहले भी सब्सिडी लीकेज रोकने में सफलता को मोदी सरकार न केवल अपनी सबसे बड़ी सफलताओं में गिनाती रही है, बल्कि इसे आधार पर किसी भी तरह की आपत्ति के खिलाफ भाजपा के प्रमुख तर्क के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
आधार ने इनकी सच्चाई सामने लाने में बहुत मदद की।इससे करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचे हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 26, 2019
प्रधानमंत्री ने जीएसटी लागू होने से दामों में आई गिरावट की भी याद दिलाई। दावा किया कि जीएसटी के बाद से रोज़मर्रा के सामान पर टैक्स ~31% से गिरकर लगभग 10-12% तक कम हुआ है।
एक समय था जब रेफ्रिजरेटर-मिक्सर, जूसर, वैक्यूम क्लीनर, गीजर, मोबाइल फोन, वॉशिंग मशीन, घड़ियां, इन सब पर 31 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स लगा करता था। आज इन्हीं सब चीजों पर 10 से 12 परसेंट तक टैक्स कम हो गया है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 26, 2019
आज सामान्य नागरिक से जुड़ी 99 प्रतिशत चीजों पर, पहले के मुकाबले औसतन आधा टैक्स लग रहा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 26, 2019
उन्होंने 23 मई को लोकसभा चुनाव जीतने पर दिया गया अपना “सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास” का नारा भी दोहराया।
इस प्रकार की योजनाएं और प्रोग्राम आप तभी प्लान और एग्जीक्यूट कर सकते हैं, जब Nation First होता है।
— PMO India (@PMOIndia) November 26, 2019
जब आप स्वार्थों से निकलकर सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास को नीति और राजनीति का आधार बनाते हैं: PM @narendramodi
60 करोड़ टॉयलेट के ज़िक्र से उन्होंने साफ़ किया कि स्वच्छ भारत मिशन उनकी सरकार की प्राथमिकता में बरकरार रहेगा।
आज भारत में जिस Speed और Scale पर काम हो रहा है, वो अभूतपूर्व है।
— PMO India (@PMOIndia) November 26, 2019
60 महीने में करीब 60 करोड़ भारतीयों तक टॉयलेट की सुविधा पहुंचाना: PM @narendramodi
मोदी ने दावा किया कि ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ और उनकी अन्य योजनाओं के चलते 37 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खुले हैं।
Nation First की यही भावना थी जिसने गरीबों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए 37 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खुलवाए: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 26, 2019