प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में वामपंथी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि केरल की सरकार पर सोना तस्करी में लिप्त होने के आरोप हैं। पीएम मोदी ने लेफ्ट और कॉन्ग्रेस पर आर्थिक संकट लाने के आरोप लगाए हैं। पीएम मोदी राज्य में हुए घोटालों को लेकर भी कॉन्ग्रेस-लेफ्ट पर हमलावर हुए।
पीएम मोदी सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के अत्तिंगल पहुँचे। यहाँ वह तिरुवनंतपुरम से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर और अत्तिंगल से वी मुरलीधरन के समर्थन में वोट माँगने पहुँचे हैं। यहाँ उन्होंने राज्य की वामपंथी सरकार पर जम कर हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि देश ने लेफ्ट और कॉन्ग्रेस को रिजेक्ट कर दिया है। उन्होंने दोनों को विकास विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि यह दोनों पार्टियां दूसरों के कामों का क्रेडिट लेते हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस और ल्लेफ्त ने मिलकर केरल को भ्रष्टाचार और लूट का अड्डा बनाया है।
केरल की वामपंथी सरकार पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यह एक ऐसी सरकार है, जिस पर खुद सोना तस्करी में शामिल होने और इसमें शामिल अपराधियों को बचाने के आरोप लग रहे हैं।” पीएम मोदी ने कहा कि राज्य के हर वर्ग से लूट हो रही है।
Due to open loot, Kerala has reached on the brink of economic disaster.
— BJP (@BJP4India) April 15, 2024
Public exchequer in Kerala has emptied.
The State Government here doesn't have money to provide salaries to its employees.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/xyBWLNHHFt
पीएम मोदी ने कहा, “केरल में 300 से ज्यादा सहकारी बैंक हैं, इनके पास केरल के गरीबों के ₹1 लाख करोड़ से अधिक जमा हैं। सीपीएम के भ्रष्टाचार की वजह से यह पैसा खतरे में है। सीपीएम के भ्रष्टाचार की वजह से कई जगह गरीबों का पैसा लूट लिया गया है। इस भ्रष्टाचार में सीपीएम के नेताओं को सैकड़ों करोड़ की रिश्वत मिली है।” पीएम मोदी ने भरोसा दिया कि वह केरल के गरीबों का पैसा वापस करेंगे। पीएम मोदी का यह भाषण आप यहाँ सुन सकते हैं।
केरल की खराब आर्थिक हालत को लेकर पीएम मोदी ने वामपंथी और कॉन्ग्रेस सरकार पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, “खुली लूट के कारण केरल में आर्थिक तबाही हो चुकी है। केरल के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं हैं। सरकार खजाना खाली है। केंद्र सरकार जो पैसा विकास के लिए भेज रही है, उसे राज्य सरकार कर्ज चुकाने को उपयोग कर रही है।”
पीएम मोदी ने चेताया कि अगर कॉन्ग्रेस और वामपंथी यहाँ मजबूत रहे तो केरल को बर्बाद कर देंगे। पीएम मोदी ने कॉन्ग्रेस और वामपंथी दलों के गठबंधन पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने इस जनसभा में केरल में आगे के समय में किए जाने विकास को लेकर भी बात की।