पश्चिम बंगाल का विवादों में बने रहना आम बात हो चली है। ममता सरकार में ऐसी अनेकों घटनाएँ सुर्खियाएँ बटोरती रहती हैं जिनसे राज्य की अराजक तस्वीर उभर कर सामने आ जाती है। फ़िलहाल, नादिया ज़िले से एक ख़बर सामने आ रही है जहाँ पुलिस ने भूख हड़ताल कर रहे शिक्षकों पर लाठी चार्ज किया।
West Bengal: Police baton charge on para-teachers from different districts who are on a hunger strike, near Kalyani bus terminus & Kalyani rail station in Nadia district. They are demanding pay hike and upgraded status as permanent teachers. pic.twitter.com/aMG3owJHHl
— ANI (@ANI) August 17, 2019
प्रदेश के पारा शिक्षक अपनी नौकरी स्थायी करने और वेतन में इजाफे की माँग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे। शिक्षकों की माँग प्रशासन को इतना नागवार गुज़री कि कल्याणी रेलवे स्टेशन के पास भूख हड़ताल कर रहे शिक्षकों पर रात में लाठियाँ बरसाई गई।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पुलिस किस बेरहमी से शिक्षकों पर लाठी बरसा रही है। महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया।