तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बाद अब एक बार फिर से पंजाब पुलिस ने बीजेपी नेताओं के टार्गेट किया है। इस बार गुरुवार (7 अप्रैल 2022) को अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो शेयर करने के आरोप में पंजाब पुलिस ने देर रात भाजपा के दिल्ली प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सात अप्रैल को देर रात करीब ढाई बजे ये शिकायत दर्ज की गई। आईपीसी 1860 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम-2000 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
One more Delhi BJP leader booked by Punjab Police
— Live Adalat (@LiveAdalat) April 8, 2022
FIR filed against @naveenjindalbjp in Mohali #Punjab pic.twitter.com/zCvNjNr5pg
दरअसल, 6 अप्रैल को नवीन जिंदल ने कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मैं और मंत्री और विधानसभा सदस्य रिश्वत लेते हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं। जिंदल ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, “आखिरकार सच्चाई सामने आ गई है।”
वहीं जिंदल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में केजरीवाल कहते हैं, “पहले, पैसा मुख्यमंत्री तक पहुँचता था। तो पूरे सिस्टम को कुछ इस तरह से बनाया जाता था कि अगर किसी को नीचे से कुछ सुविधा देने की जरूरत है, तो उन्हें पैसा लेने दो। तो सारा पैसा – अलग-अलग विभागों से, पुलिस से, तहसीलदार से इकट्ठा करके सारा पैसा ऊपर तक जाता था। अब हमारे भगवंत मान भी पैसे लेते हैं, मैं भी पैसा लेता हूँ, मंत्री भी पैसे लेते हैं, विधायक भी पैसे लेते हैं। पंजाब में तहसीलदारों की एक मीटिंग हुई है। उन्होंने कहा है कि नीचे से पैसा लेना और इसे ऊपर भी पहुँचाना।”
आखिरकार इनका सच बाहर आ ही गया.. pic.twitter.com/aKnUqzjWqk
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) April 6, 2022
इस बीच पुलिस द्वारा दर्ज किए गए केस का जबाव देते हुए जिंदल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भाजपा नेताओं के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज करने और उन्हें निशाना बनाने के लिए खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने ट्वीट किया, “महाठग अरविंद केजरीवाल के पास और कोई काम नहीं बचा है, क्या मिला पंजाब पुलिस को अपने बाप की बापौती समझ बैठा, फर्जी मुक़दमे करो 1000 करो। तुम्हारे मुकदमों से मैं डरने वाला नहीं हूँ, रोज तुम्हारी ऐसे ही पोल खोलता हूँ ओर आगे भी डंके की चोट पर खोलता रहूँगा।”
महाठग @ArvindKejriwal के पास ओर कोई काम नहीं बचा हैं, पंजाब क्या मिला पंजाब पुलिस को अपने बाप की बापौती समझ बैठा, फर्जी मुक़दमे करो 1000 करो। तुम्हारे मुकदमों से मैं डरने वाला नहीं हूँ रोज तुम्हारी ऐसे ही पोल खोलता हूँ ओर आगे भी डंके की चोट पर खोलता रहूँगा।
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) April 8, 2022
गौरतलब है कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी पंजाब पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिंदल वही शख्स हैं, जिन्होंने पहले भी अरविंद केजरीवाल की 11 करोड़ स्विमिंग पूल योजना का पर्दाफाश किया था। बग्गा के साथ ही कपिल मिश्रा ने भी केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने के लिए पंजाब पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया, “अरविंद केजरीवाल कभी भी राजनीति में आ पाते अगर उनके खिलाफ इस तरह के राजनीतिक बयानों पर प्राथमिकी दर्ज की जाती। यह साजिश लंबे समय तक नहीं चलेगी।”
Kejriwal Police of Punjab filed FIR against BJP Delhi Spokesperson @naveenjindalbjp for exposing Kejriwal real Face. Naveen bhai is same person who exposed Kejriwal 11 Crore swimming Pool Plan. l pic.twitter.com/vJaVxNrUhe
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 8, 2022
पंजाब पुलिस की एक और FIR , भाजपा नेता @naveenjindalbjp पर
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 8, 2022
अगर ऐसे राजनैतिक बयानों पर FIR की जाती तो अरविंद केजरीवाल कभी राजनीति में आ ही नहीं पाते
पंजाब पुलिस को केजरीवाल का तोता बनाने की साजिश ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी pic.twitter.com/U7bLly8OMM
इससे पहले 2 अप्रैल 2022 को पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी और प्रवक्ता डॉ सनी सिंह अहलूवालिया की शिकायत पर भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
यहीं नहीं नियमों को धता बताते हुए पंजाब पुलिस बग्गा को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली में उनके घर तक पहुँच गई थी। हालाँकि, बग्गा उसे नहीं मिले। इसके बाद बग्गा ने केजरीवाल को फटकार लगाते हुए कहा था, “मुझे बताओ, अरविंद केजरीवाल। क्या आप एफआईआर दर्ज करने के बाद अब खुश हैं? अब मैं आपको बता रहा हूँ। एक पर मत रुको, मेरे खिलाफ 100 एफआईआर दर्ज करो। आपको हाल ही में शक्तियाँ मिली हैं। जितना हो सके उनका दुरुपयोग कर लो। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ कि रावण का अहंकार भी टूटा था और आपके अहंकार का भी यही हाल होगा।”
My message to @ArvindKejriwal pic.twitter.com/e7Xerkw3aj
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 3, 2022
उल्लेखनीय है कि जिंदल ने पिछले साल 2021 में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने घर के रेनोवेशन के लिए दिल्ली के टैक्सपेयर्स के 9 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। केजरीवाल के घर के बाहर शूट किए गए एक वीडियो में जिंदल ने दावा किया था कि महामारी के दौरान जब लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे थे, तब सीएम ने अपने घर पर करोड़ों रुपए खर्च किए।
बहरहाल मौजूदा मामले में पंजाब पुलिस ने जिंदल के खिलाफ आईपीसी की धारा 465, 469, 471, 500, 504, 505 (1) (बी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया है।