Saturday, November 16, 2024
HomeराजनीतिUP चुनाव में गोंडा (करनैलगंज) से सपा उम्मीदवार पर रेप केस, आत्मदाह की धमकी:...

UP चुनाव में गोंडा (करनैलगंज) से सपा उम्मीदवार पर रेप केस, आत्मदाह की धमकी: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे को भी जाँच रही पुलिस

1 दिन पहले - गोंडा जिले में समाजवादी पार्टी की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगने का आरोप। 1 दिन बाद - महिला के घर में घुस कर मारपीट और दुष्कर्म का आरोप, सपा उम्मीदवार पर ही।

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह पर मारपीट और रेप का केस दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ करनैलगंज के भंभुआ पुलिस चौकी में शिकायत की गई है। पीड़ित महिला ने सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह के साथ उनके साथियों पर भी घर में घुस कर मारपीट और दुष्कर्म का आरोप लगाया है। घटना शनिवार (26 फरवरी 2022) की बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि रात 10 बजे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उनके घर आ धमके थे। उन्होंने गालियाँ देते हुए घर को अपने साथियों के साथ चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद घर की महिलाओं के साथ अश्लीलता शुरू कर दी गई। महिलाओं को मारा-पीटा गया और उनके जेवर छीन लिए गए। आरोप है कि हमले में महिलाओं के साथ कई अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं।

चीख पुकार की आवाज सुन कर आस-पास के लोग आए। उन्होंने बीच-बचाव किया, तब हमलावर वापस गए। घटना से नाराज हो कर भीड़ भंभुआ पुलिस चौकी पर जमा हो गई। मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्ता भी पहुँच गए। यही भीड़ कोतवाली भी पहुँच गई। वहाँ पर धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया।

पीड़िता ने कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दे डाली है। मौके की गंभीरता देखते हुए पुलिस के बड़े अधिकारी आए। उन्होंने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ। पुलिस ने जाँच शुरू करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं।

गोंडा में ही सपा की रैली में ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे

भाजपा नेता प्रशांत पटेल ने 26 फरवरी को एक वीडियो ट्वीट कर के गोंडा जिले में समाजवादी पार्टी की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगने का आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा, “गोंडा सदर में समाजवादी पार्टी के रोड शो में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं।”

गोंडा पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है। पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। वीडियो एडिटेड है या सही, जाँच के बाद ही पता लगेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -