बिहार चुनाव में RJD के गुंडों ने एक परिवार पर हमला करते हुए उनके साथ सिर्फ इस कारण बदसलूकी की क्योंकि उन्होंने भाजपा को वोट दिया था। बिहार में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मतदान के दूसरे चरण के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडिया सामने आई है। यह वीडियो बिहार के फतुहा जिले की बताई जा रही है। JDU नेता संजय कुमार झा ने इसे अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें एक कवींद्र महतो नामक बुजुर्ग का परिवार अपने ऊपर हुए हमले की घटना बताते हुए सुना जा सकता है।
Fatuha, Bihar: RJD goons attacked and abused family of Kavindra Mahto and his family for voting BJP.
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) November 3, 2020
Tejashwi goons said- “Yadav ke ilaka mei reh ke, vote kamal ko doge?”
Imagine the situation if RJD comes to power. pic.twitter.com/i21KgdkkOr
ट्विटर यूजर अंकुर सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया है कि बिहार के फतुहा में RJD के गुंडों ने कवींद्र महतो के परिवार पर हमला करके उनसे गाली-गलौज की क्योंकि उन्होंने भाजपा को वोट दिया था।
वीडियो शेयर करते हुए अंकुर लिखते हैं, “तेजस्वी के गुंडो ने इनसे कहा, ‘यादव के इलाके में रहकर वोट कमल को दोगे।’ कल्पना कीजिए कि आरजेडी के सत्ता में आने से स्थिति क्या होगी?”
वहीं, संजय सिंह झा ने इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि इस बार बिहार में जंगलराज लाने की नापाक कोशिशें कामयाब नहीं होंगी।
बिहार में #जंगलराज वापस लाने की इनकी नापाक कोशिशें कामयाब नहीं होंगी।#BiharElections #BiharElections2020#BiharWithNDA #VoteForNitish https://t.co/Y6VR4NYq3e
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) November 3, 2020
क्या है वीडियो में?
वीडियो में कवींद्र महतो के बेटे को कहते सुने जा सकता है, “कुछ लोग चाहते थे कि हम लोग वोट देने न जाएँ क्योंकि उन्हें पता था कि हम उनके मनपसंद पार्टी को वोट नहीं देंगे। तो जब हम वोट देकर लौटे और घर पर आकर कपड़े उतारने लगे तभी वो आ गए। वो चाहते थे कि लालटेन को वोट दिया जाए।”
यहाँ बता दें कि लालटेन RJD का चुनाव चिह्न है, जिसका नेतृत्व इस बार लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव कर रहे हैं और युवाओं को सुनहरे भविष्य के सपने दिखा रहे हैं। जबकि उनके कार्यकर्ता व समर्थक ऐसी घटनाओं को अंजाम देते पाए जा रहे हैं।
वीडियो में नजर आ रही परिवार की एक महिला को कहते सुना जा सकता है, “जिसको मन करेगा हम उसे वोट देंगे।” वहीं, युवक की माँ और कवींद्र महतो की पत्नी बताती हैं कि हमलावरों ने उन्हें मारते हुए गाली भी दी और कहा कि वो उन लोगों को यहाँ नहीं रहने देंगे। वीडियो में एक आवाज यह भी आती है कि 7-8 साल से यह लोग तंग कर रहे हैं।
कवींद्र महतो की पत्नी बताती है कि हमलावरों ने उन्हें गाली देते हुए कहा,”यादवों के इलाके में रहकर भो$₹* वोट तुम कमल को दोगे?” वह आगे अपने गाल पर लगी चोटों को दिखाते हुए बताती हैं कि उन पर भी किस तरह हमला हुआ और उनके बेटे को कैसे मारा गया।
इसके बाद कवींद्र महतो भी वीडियो में अपनी चोट दिखाते हैं। उनके हाथ में चोट आई है। वीडियो में परिवार को कहते सुना जा सकता है कि उन पर ईंट, रॉड, पत्थर से हमला हुआ है और उनका वार्ड नंबर 14 है।