Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिबिहार विधानसभा में RJD विधायक सऊद आलम ने किया वंदे मातरम् का अपमान: सीट...

बिहार विधानसभा में RJD विधायक सऊद आलम ने किया वंदे मातरम् का अपमान: सीट से खड़े नहीं हुए, कहा- भारत हिंदू राष्ट्र नहीं

इससे पहले राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Sidiqui) ने कहा था कि 'वंदे मातरम्' बोलना उनके ईमान और इस्लाम के खिलाफ है। सिद्दीकी ने आगे कहा कि एक ईश्वर यानी अल्लाह को मानने वाला कभी भी वंदे मातरम् नहीं बोलेगा।

भारत में नियम-कायदों एवं कानूनों की अवहेलना एक प्रथा बन गई है। पार्षद से लेकर विधायक से लेकर सांसद तक राष्ट्रगीत का अपमान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बिहार में एक लालू यादव की पार्टी राजद (RJD) के विधायक सऊद आलम (RJD MLA Saud Alam) ने वंदे मातरम् के गायन के दौरान विधानसभा में खड़ा होने से मना कर दिया। इस पर बवाल हो गया है। विधायक का कहना है कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है, एक लोकतांत्रिक देश है।

बिहार में गुरुवार (30 जून 2022) को विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन था। इसके समापन समय सदन में वंदे मातरम् गाया गया। इस दौरान सदन में उपस्थित विधायक खड़े हुए, लेकिन RJD विधायक सऊद आलम अपने स्थान पर बैठे रहे। इसके बाद बिहार से लेकर केंद्र तक राजनीति गरमा गई। 

ठाकुरगंज से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक सऊद आलम ने इस पर बेहद बेशर्मी से जवाब दिया। उन्होंने कहा, “वंदे मातरम् राष्ट्रगान नहीं है, इसलिए मैं खड़ा नहीं हुआ। हमारा मुल्क अभी हिंदू राष्ट्र नहीं बना है।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के दौरान वह खड़े हो सकते हैं, लेकिन वंदे मातरम् के दौरान उन्हें खड़ा होने के लिए कोई बाध्य नहीं कर सकता।

सऊद आलम के इस करतूत की आलोचना होने लगी तब राजद विधायक अख्तरुल इमान शाहीन और भाकपा माले (CPI-ML) के विधायक महबूब आलम ने सऊद का समर्थन किया। महबूब ने कहा, सऊद आलम ने जो किया, ठीक किया। हम सदन में नहीं थे। हम रहते तो हम भी खड़े नहीं होते।”

महबूब आलम ने कहा कि वह सदन का भगवाकरण नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि वे जन-गन-मन पहले भी गाते थे और अब भी गाते हैं, लेकिन सत्ता पक्ष का एजेंडा नहीं लागू होने दिया जाएगा। महबूब आलम ने कहा, “वंदे मातरम् भगवाकरण का गाना है। बिहार विधानसभा में इसे गाने की प्रक्रिया शुरू कर इसे भगवाकरण करने की कोशिश की जा रही है।”

इस पर भाजपा विधायक संजय सिंह (BJP MLA Sanjay Singh) ने कहा कि राजद विधायक ने हजारों देशवासियों और वीरों का अपमान किया है। उन्होंने कहा, “इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो राष्ट्रगीत नहीं गाए वह देशद्रोही है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। हमारी माँग है कि उन्हें सदन की सदस्यता से बर्खास्त किया जाए।” 

इससे पहले राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Sidiqui) ने कहा था कि ‘वंदे मातरम्’ बोलना उनके ईमान और इस्लाम के खिलाफ है। सिद्दीकी ने आगे कहा कि एक ईश्वर यानी अल्लाह को मानने वाला कभी भी वंदे मातरम् नहीं बोलेगा।

बता दें इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM के विधायकों ने भी वंदे मातरम् गाने से इनकार कर दिया था। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधायकों ने वंदे मातरम् गाने से इनकार कर दिया था, जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। भाजपा सदस्यों के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष ने भी इस पर अपनी आपत्ति जतायी थी।

वहीं, पिछले महीने के मध्य में उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में नगरपालिका की बैठक में मुस्लिम महिला पार्षदों ने राष्ट्रीय गीत का अपमान किया था। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो में देखा गया कि जब ‘वंदे मातरम्’ बजाया जा रहा है, तब सभी पार्षद इसके सम्मान में खड़े हो गए, लेकिन 4 बुर्कानशीं मुस्लिम महिलाएँ बैठी रहीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -