कॉन्गेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी (Sonia Gandhi) मेडिकल चेकअप के लिए विदेश जाएँगी। इस दौरान उनके साथ राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi) और प्रियंका गाँधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी होंगे। कॉन्गेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने मंगलवार (23 अगस्त 2022) को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने बताया है कि वायनाड के सांसद राहुल गाँधी 4 सितंबर को दिल्ली में ‘महँगाई पर हल्ला बोल’ रैली को संबोधित करेंगे। हालाँकि, जयराम रमेश ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि सोनिया मेडिकल जाँच के लिए कब और कहाँ जाएँगी। हालाँकि यह बताया है कि नई दिल्ली लौटने से पहले सोनिया अपनी बीमार माँ से भी मिलने जाएँगी।
Sharing a statement I have just issued to the media pic.twitter.com/TgeF4U4feP
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 23, 2022
कॉन्गेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’
देश की सबसे पुरानी पार्टी 7 सितंबर से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने जा रही है। कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसकी तैयारियों को लेकर राहुल ने 22 अगस्त, 2022 को सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों (NGO) के अलावा ‘स्वराज इंडिया’ के योगेंद्र यादव से भी मुलाकात की। योगेंद्र यादव अन्ना हजारे सत्याग्रह, किसान आंदोलन और शाहीन बाग से लेकर कई प्रकार के प्रदर्शनों में शामिल रहे हैं।
वहीं, दिल्ली में मंगलवार (23 अगस्त 2022) को कॉन्गेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का लोगो, टैगलाइन और पैम्फलेट भी लॉन्च किया। इस दौरान जयराम रमेश ने कहा कि हमने इसके साथ एक वेबसाइट भी लॉन्च की है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कश्मीर से कन्याकुमारी तक होगी। सात सितंबर से शुरू हो रही यात्रा 3500 किमी की होगी, जो लगभग 12 राज्यों से होकर गुजरेगी। इस दौरान कॉन्गेस पदयात्रा और रैलियाँ करेगी।
Delhi | Congress releases logo, tagline, and pamphlet of their ‘Bharat Jodo Yatra’ which will begin on 7th September
— ANI (@ANI) August 23, 2022
“We’ve also launched a website,” says party leader Jairam Ramesh pic.twitter.com/KMOBI6W5KY
इस यात्रा में कॉन्गेस नेता राहुल गाँधी के साथ पार्टी के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे। वेबसाइट लॉन्च करते हुए कॉन्गेस ने यात्रा में भाग लेने के इच्छुक लोगों से इस पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया है। राहुल ने यात्रा की टैगलाइन को भी ट्वीट किया। इसमें लिखा है- एक तेरा कदम, एक मेरा कदम, मिल जाए तो जुड़ जाए अपना वतन, आओ साथ मिलकर भारत जोड़ें।
एक तेरा कदम, एक मेरा कदम
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 23, 2022
मिल जाए तो जुड़ जाए अपना वतन
आओ साथ मिलकर भारत जोड़ें।#BharatJodoYatra
बता दें कि सोनिया गाँधी पहले भी इलाज के लिए विदेश जाती रही हैं। इस दौरान राहुल गाँधी भी उनके साथ रहे हैं। 2018 में राहुल गाँधी ने खुद ट्वीट कर बताया था, “सोनिया जी के मेडिकल चेकअप के लिए मैं कुछ दिनों देश से बाहर रहूँगा। ऐसे में बीजेपी सोशल मीडिया ट्रोल आर्मी के दोस्तों से मैं कहना चाहूँगा कि आप ज्यादा काम मत करना… मैं जल्द ही वापस आऊँगा।”