राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा ‘राष्ट्रपत्नी’ कहने के मामले में सियासत गरमा गई। इसका नजारा संसद भवन और उसके बाहर हर जगह देखने को मिला। इस मामले में सदन के अंदर जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी से माफी माँगने की माँग की तो दोनों नेताओं में जमकर तकरार हुई। अपने अहंकार को दिखाते हुए सोनिया गाँधी ने स्मृति ईरानी से इंग्लिश में कहा ‘You don’t talk to me’ यानि कि आप मुझसे बात मत कीजिए। सोनिया गाँधी का यह अहंकार भरा लहजा अब वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, संसद में अधीर रंजन चौधरी के बयान के बाद स्मृति ईरानी ने उन पर और सोनिया गाँधी पर निशाना साधते हुए कॉन्ग्रेस पर भारत की पहली जनजातीय महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब से राष्ट्रपति के उम्मीदवार के तौर पर द्रौपदी मुर्मू के नाम का ऐलान किया गया है, तभी विपक्ष लगातार उनका अपमान कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कॉन्ग्रेस एक जनजातीय समाज की महिला के सम्मान को पचा नहीं सकती। पार्टी इस बात को पचा नहीं पा रही है कि गरीब परिवार से आने वाली महिला देश की राष्ट्रपति बन सकती है।”
यहीं नहीं ईरानी ने संसद में इस मुद्दे को उठाते हुए कॉन्ग्रेस अध्यक्ष से माफी माँगने को कहा। उन्होंने कहा, “सोनिया गाँधी आपने द्रौपदी मुर्मू के अपमान को सहमति दी है। सोनिया जी ने सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन महिला के अपमान के लिए देश से माफी माँगें।”
सोनिया गाँधी के विरोध में बीजेपी सांसदों के हंगामे के बीच सदन को स्थगित कर दिया। सदन स्थगित होने के बाद वो संसद सत्र को चेयर कर रहीं रमा देवी के पास गईं और उनसे कहा, “अधीर रंजन चौधरी पहले ही माफी माँग चुके हैं। मुझे इसमें क्यों घसीटा जा रहा है?” इस पर बीच में आते स्मृति ईरानी ने कहा, ‘Madam, may I help you’ (क्या मैं आपकी मदद कर सकती हूँ?) मैंने आपका नाम लिया।” (ये शब्द उन्होंने अंग्रेजी में कहे)। इस पर फटाक से सोनिया गाँधी ने केंद्रीय मंत्री से दो टूक कहा, “मुझसे बात मत करो।”