Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिअब आलोचना भी गुनाह! RG कर रेप-हत्या मामले में छात्र ने CM ममता बनर्जी...

अब आलोचना भी गुनाह! RG कर रेप-हत्या मामले में छात्र ने CM ममता बनर्जी को घेरा तो बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सागनिक लाहा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वकील दीपशखा रॉय ने बताया, "इनमें से एक गैर-जमानती आरोप है, अन्य जमानती अपराध हैं… उसकी जमानत खारिज कर दी गई है। वह 31 अगस्त तक हिरासत में रहेगा।" लाहा ने ETV से कहा, "मैं अपने माता-पिता की बदौलत अपना दिन गुजारने की कोशिश कर रहा हूँ। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।"

पश्चिम बंगाल में अपराध चाहे जितना बढ़ जाए, लेकिन वहाँ की सीएम ममता बनर्जी और पुलिस की आलोचना नहीं की सकती है। इसी तरह की गलती युवक ने कर दी। उसने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले को लेकर ममता बनर्जी की आलोचना कर दी। इसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने शुक्रवार (16 अगस्त) को उसे गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करने वाले युवक की पहचान 23 वर्षीय सागनिक लाहा के रूप में हुई है। सागनिक पेशे से पॉलिटेक्निक का छात्र हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हमला बोला था। पुलिस का आरोप है कि छात्र ने ममता बनर्जी के खिलाफ ‘अपमानजनक शब्दों’ का इस्तेमाल किया था।

सोशल मीडिया पोस्ट करने के तुरंत बाद सागनिक लाहा को टीएमसी समर्थकों ने परेशान करना शुरू कर दिया। इससे पॉलटेक्निक का यह छात्र डर गया। आखिरकार ममता बनर्जी के समर्थकों ने सागनिक लाहा के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात अलीपुरद्वार जंक्शन से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जेल में सागनिक लाहा (साभार: ईटीवी भारत)

सागनिक लाहा की वकील दीपशिखा रॉय ने बताया कि उनके क्लाइंट लाहा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79, 294 और 296A तथा सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 67A के तहत मामला दर्ज किया गया है। शनिवार (17 अगस्त) को लाहा को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सागनिक लाहा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वकील दीपशखा रॉय ने बताया, “इनमें से एक गैर-जमानती आरोप है, अन्य जमानती अपराध हैं… उसकी जमानत खारिज कर दी गई है। वह 31 अगस्त तक हिरासत में रहेगा।” लाहा ने ETV से कहा, “मैं अपने माता-पिता की बदौलत अपना दिन गुजारने की कोशिश कर रहा हूँ। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -