देश के चुनाव आयोग में नियुक्त किए गए दो नए चुनाव आयुक्त, ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्हें कल (14 मार्च, 2024) चुनाव आयोग में दो खाली पदों पर नियुक्त किया गया था। चुनाव आयोग ने इसी के साथ लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए 16 मार्च, 2024 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।
ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने आज (15 मार्च, 2024) को दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर में अपना कार्यभार ग्रहण किया है। अब तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में कोई भी रिक्ति नहीं रह गई है। दोनों नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के समय देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भी मौजूद रहे।
CEC emphasized the significance of their joining at the historic point when ECI is all set to conduct #General Election2024 in the world's largest democracy.
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) March 15, 2024
Team ECI is set for action-packed weeks ahead ! pic.twitter.com/dpwMygUu8I
इन चुनाव आयुक्तों की सिफारिश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह और लोकसभा में कॉन्ग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी वाली समिति ने की थी। इनके नाम पर कल राष्ट्रपति भवन ने मुहर लगा दी थी। इनकी नियुक्ति नए कानून के तहत हुई है, जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाल ही में पास किया गया था।
चुनाव आयुक्त नियुक्त किए जाने वाले ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू, दोनों ही पूर्व IAS अधिकारी हैं। ज्ञानेश कुमार केरल काडर के IAS अधिकारी रहे हैं और वह कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय केन्द्रीय गृह मंत्रालय में थे। वह IIT कानपुर और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पढ़े हुए हैं।
वहीं दूसरे चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू, हाल ही में IAS से रिटायर हुए थे। वह उत्तराखंड सरकार में मुख्य सचिव थे। वह उत्तराखंड बैच के IAS अधिकारी रहे हैं। वह इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चेयरमैन भी रह चुके हैं। वह हाल ही में लोकपाल के सचिव के रूप में नियुक्त हुए थे।
चुनाव आयोग करेगा लोकसभा चुनाव का ऐलान
चुनाव आयोग ने कल (16 जनवरी, 2024) को 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और बाकी दो आयुक्त करेंगे। इसमें लोकसभा चुनाव के चरणों और साथ ही कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा।
Press Conference by Election Commission to announce schedule for #GeneralElections2024 & some State Assemblies will be held at 3 pm tomorrow ie Saturday, 16th March. It will livestreamed on social media platforms of the ECI pic.twitter.com/1vlWZsLRzt
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) March 15, 2024
इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार चुनाव अप्रैल-मई में होंगे और मई के अंत तक नई सरकार का गठन हो जाएगा। पिछली बार 10 मार्च, 2019 को लोकसभा चुनाव का ऐलान किया गया था। इस बार देश के 96.88 करोड़ मतदाता देश की सरकार तय करेंगे।