शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने वीडियो जारी करके मुख्यमंत्री के कथित संदेश को पढ़ा है। इन सबके के बीच जो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सुनीता ने शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के बीच अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाकर उन्हें महान साबित करने की कोशिश की। इसको लेकर भाजपा ने तंज कसा है।
सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार (4 अप्रैल 2024) को अपना वीडियो संदेश जारी किया और कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाने के लिए कहा है, ताकि वहाँ की जनता को किसी तरह की दिक्कत ना हो। ये कथित मैसेज अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के माध्यम से भेजा है।
सुनीता ने कहा, “मैं सुनीता केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल जी की धर्मपत्नी। आपके केजरीवाल जी ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है।” केजरीवाल के कथित संदेश को पढ़ते हुए सुनीता ने आगे कहा, मैं जेल में हूँ। इस वजह से मेरे किसी दिल्ली वासी को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए। हर विधायक इलाके के रोज दौरा करे और लोगों से पूछे कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं हो रही।”
उन्होंने आगे कहा, जिसको जो समस्या है, उसे (विधायक) दूर करे। मैं केवल सरकारी विभागों की समस्याओं का समाधान करने की बात नहीं कर रहा। हमें लोगों की बाकी समस्याओं का समाधान करने की भी कोशिश करनी है। दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। मेरे परिवार में कोई किसी भी वजह से दुखी नहीं होना चाहिए। भगवान सबका भला करे।”
सुनीता केजरीवाल जितनी देर तक यह संदेश पढ़ती रहीं, उनकी पृष्ठभूमि में दीवार पर तीन तस्वीरें लगी दिखीं। इन तस्वीरों में शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें दीवार पर टँगी दिखीं। इन दोनों तस्वीरों के बीच में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर दिखी। इसके पहले बैंकग्राउंड में सिर्फ भगत सिंह और अंबेडकर की ही तस्वीरें दिखती थीं।
जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 4, 2024
आपियों के लिए यह लाइन इन दिनों एकदम सटीक बैठ रही है। शराब की दलाली खा कर, घोटाले कर जेल पहुंचा शराब का सरगना केजरीवाल अब अपनी तुलना शहीद भगत सिंह जी से और बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी से करने लगा है। आखिर कोई इतना आत्ममुग्ध कैसे हो… https://t.co/QSKvGTyFxH
अरविंद केजरीवाल को महान बताने और भगत सिंह एवं बाबासाहेब अंबेडकर के समक्ष खड़ा करने पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। दिल्ली भाजपा ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट करके लिखा कि ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है और यह आपियों पर सटीक बैठता है’। पार्टी ने कहा कि यह AAP की रोज-रोज की ड्रामेबाजी है।
भाजपा ने लिखा, “शराब की दलाली खाकर, घोटाले कर जेल पहुँचा शराब का सरगना केजरीवाल अब अपनी तुलना शहीद भगत सिंह जी से और बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी से करने लगा है। आखिर कोई इतना आत्ममुग्ध कैसे हो सकता है? रही बात अपने निकम्मे विधायकों को संदेश देने की तो शीशमहल में जब मिलने आए तब संदेश क्यों नहीं दे दिया? इसका मतलब स्पष्ट है पिछले 9 साल से आपके विधायक क्षेत्र में नहीं रहे और मौज-मस्ती, पॉलिटिकल टूर में बिजी रहे?”
भाजपा ने आगे लिखा, ” दिल्ली के लोगों ने देखा है कि हर साल पानी की किल्लत हो, कोरोना काल हो, दिल्ली में बाढ़ आई हो या कोई भी समस्या हो तब आपके विधायक गायब रहे? यह नौटंकी बंद कीजिए, दिल्ली की जनता अब आप की सच्चाई समझ चुकी है। रोज रोज सोशल मीडिया और मीडिया में आकर ड्रामेबाजी करने से बेहतर होगा की जनहित के काम पर ध्यान दें।”