लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में दिल्ली शराब नीति घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम नंबर एक पर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम इस लिस्ट में नंबर दो पर है। इस लिस्ट को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं और तमाम सवाल कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि तिहाड़ के अंदर से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार होगा, तो कोई कह रहा है कि क्या अरविंद केजरीवाल की आत्मा स्टार प्रचारक नंबर 1 की हैसियत से चुनाव प्रचार करेगी?
आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तिहाड़ जेल में ही बंद मनीष सिसोदिया का भी नाम है, तो हर जगह से जमानत खारिज करवाकर बैठे सत्येंद्र जैन का भी। इस लिस्ट में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी हैं, जो कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल में 6 महीने रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए हैं, तो राघव चड्ढा का भी नाम है। राघव चड्ढा इस पूरे विवाद के दौरान विदेश में बैठे रहे।
वरिष्ठ पत्रकार रंगनाथ सिंह ने लिखा, “आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारक लिस्ट में अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल नम्बर दो हो गयी हैं। सुनीता जी का स्थान, पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से भी ऊपर है। फिर अन्य सांसदों का नीचे रहना स्वाभाविक है। अरविंद जी पॉलिटिक्स बदलने आए थे!”
आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारक लिस्ट में अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल नम्बर दो हो गयी हैं। सुनीता जी का स्थान, पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से भी ऊपर है। फिर अन्य सांसदों का नीचे रहना स्वाभाविक है। अरविंद जी पॉलिटिक्स बदलने आए थे! pic.twitter.com/TvrDFfwYQk
— Rangnath Singh (@rangnathsingh_) April 16, 2024
कंचन गुप्ता नाम के एक्स यूजर ने लिखा, “दिलचस्प, आप ने दिल्ली शराब घोटाले के तिहाड़ जेल में बंद अभियुक्त को ‘स्टार कैंपेनर’ बनाया है। दूसरे स्टार कैंपेनर के तौर पर सुनीत केजरीवाल हैं। वो आम आदमी पार्टी या सरकार में कोई पद नहीं रखती हैं, अभी तक वो किसी लिस्ट में भी नहीं थी, वो बस अरविंद केजरीवाल की पत्नी हैं। भ्रष्टाचार? राजशाही? परिवार? हाँ!”
Interesting. #AAP lists #DelhiLiquorScam accused in Tihar as 'Star Campaigners'. The 'Star Campaigner' listed at #2 Is Sunita Kejriwal — she holds no post in either AAP or Government; she was on no list till now; she is @ArvindKejriwal 's wife. Corruption? Dynasty? Family? Ha! pic.twitter.com/LV11zRUXt9
— Kanchan Gupta (Hindu Bengali Refugee)🇮🇳 (@KanchanGupta) April 16, 2024
अशोक राय नाम के एक्स यूजर ने लिखा, “AAP के प्रचार करने के लिए केजरीवाल तिहाड़ जेल में और प्रचार के लिए आत्मा भटक रही है।”
AAP के प्रचार करने के लिए केजरीवाल तिहाड जेल में और प्रचार के लिए आत्मा भटक रही है
— Ashok Rai (@AshokRa51265900) April 16, 2024
सौरभ भट्टाचार्य नाम के यूजर ने लिखा, “सारे MP MLA और धूप में धूल खांखते हुए पार्टी के नेताओं को पछाड़ते हुए केजरीवाल जी की पत्नी ने पार्टी में दूसरे स्थान पर कब्जा किया। वाह नेता जी वाह, ये पार्टी भी परिवारवाद की हुई शिकार।”
सारे MP MLA और धूप में धूल खांखते हुए पार्टी के नेताओं को पछाड़ते हुए केजरीवाल जी की पत्नी ने पार्टी में दूसरे स्थान पर कब्जा किया।
— Saurav Bhattacharya 🐦 (@sauravb55255278) April 16, 2024
वाह नेता जी वाह
ये पार्टी भी परिवारवाद की हुई शिकार
रोहित सिंह नाम के एक्स यूजर ने लिखा, “‘हम तो अलग हैँ जी’ जो चिल्लाते थे, मगर सुनीता केजरीवाल का नंबर सीएम मान से ऊपर है। ये राजनीति बदलने आये थे ??? फिर बाक़ी परिवार वाली पार्टी में क्या बुराई थी, जो एक आइटम और के आए?।”
हम तो अलग है जी जो चिल्लाते थे , मगर सुनीता केजरीवाल का नंबर सीएम मान से ऊपर है ! ये राजनीति बदलने आये थे ??? फिर बाक़ी परिवार वाली पार्टी में क्या बुराई थी जो एक आइटम और के आये 😲
— Ronit Singh🇮🇳 (@ronitsingh1988) April 16, 2024
खास बात ये है कि इस लिस्ट में दिल्ली सरकार के दो अहम मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भी जगह मिली है, लेकिन 4 तिहाड़ियों से भी नीचे। अरविंद केजरीवाल पहले नंबर पर हैं, तो मनीष सिसोदिया चौथे नंबर पर। संजय सिंह सातवें नंबर के स्टार प्रचारक हैं, तो एक अन्य तिहाड़ी सत्येंद्र जैन दसवें नंबर के। जबकि आतिशी का नाम 11वें नंबर पर है और सौरभ भारद्वाज का 12वें नंबर पर।