Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीतिविभव कुमार को बेल से CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी को मिला 'सुकून', फोटो...

विभव कुमार को बेल से CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी को मिला ‘सुकून’, फोटो देख भड़कीं स्वाति मालीवाल: बताया- जब मुझे पीटा गया, तब सुनीता भी घर पर ही थीं

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा- "मुख्यमंत्री जी की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पे ही थीं, उनको बड़ा “सुकून” महसूस हो रहा है।" स्वाति ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सुनीता केजरीवाल को बिभव को देख सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है।

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के बाद बिभव कुमार की एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में बिभव आराम से सोफे पर बैठे दिख रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए सुनीता केजरीवाल ने लिखा- “सुकून भरा दिन।” अब उनके इसी ट्वीट पर स्वाति मालीवाल ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा- “मुख्यमंत्री जी की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पे ही थीं, उनको बड़ा ‘सुकून’ महसूस हो रहा है।” स्वाति ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सुनीता केजरीवाल को बिभव को देख सुकून इसलिए मिल रहा है क्योंकि बिभव शर्तिया जेल पर बाहर आया है जिसने उन्हें (स्वाति मालीवाल) को उनके (सुनीता केजरीवाल) घर में पीटा और अभद्रता की।

उन्होंने कहा, “सबको ये साफ़ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महँगे वकीलों की फ़ौज खड़ी कर देंगे!”

स्वाति मालीवाल ने आगे अपने ट्वीट में लिखा- “जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है उनसे बहन बेटियों की इज़्ज़त की क्या उम्मीद रखनी। प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ़ होकर रहेगा।”

बिभव कुमार को सशर्त बेल

गौरतलब है कि 3 सितंबर को बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने 4 शर्तों पर रिहा किया था। कोर्ट ने कहा था कि बिभव कुमार के जेल से रिहा होने के बाद उनको मुख्यमंत्री के निजी सचिव या किसी आधिकारिक पद पर बहाल नहीं किया जाएगा, बिभव तब तक मुख्यमंत्री आवास नहीं जाएँगे जब तक गवाहों की जाँच पूरी नहीं हो जाती, वो इस मामले को लेकर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे और इस मामले में सबसे पहले उन गवाहों के बयान दर्ज होंगे जो डरे हुए हैं। इन चार शर्तों पर सुप्रीम कोर्ट ने बिभव को रिहा किया था।

बिभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर की थी मारपीट

बता दें कि बिभव की रिहाई जेल में 100 दिन बिताने के बाद हुई है। उनपर आरोप था कि उन्होंने 13 मई, 2024 को CM केजरीवाल से मिलने आई AAP की राज्यसभा सांसद से मारपीट की। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि उन पर बिभव कुमार ने हमला किया और उनको जमीन पर गिरा कर मारा। स्वाति मालीवाल ने कहा कि उनकी पिटाई के दौरान CM केजरीवाल के आवास में मौजूद लोगों ने उनकी मदद नहीं की।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

क्या है ऑपरेशन सागर मंथन, कौन है लॉर्ड ऑफ ड्रग्स हाजी सलीम, कैसे दाऊद इब्राहिम-ISI के नशा सिंडिकेट का भारत ने किया शिकार: सब...

हाजी सलीम बड़े पैमाने पर हेरोइन, मेथामफेटामाइन और अन्य अवैध नशीले पदार्थों की खेप एशिया, अफ्रीका और पश्चिमी देशों में पहुँचाता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -