भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को कानूनी नोटिस भेजा है। स्वामी ने दावा किया था कि तजिंदर बग्गा का ‘आपराधिक इतिहास’ है। तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने वकील विकास पड़ोरा के माध्यम से भेजी गई आपराधिक मानहानि की नोटिस में कहा है कि अगर स्वामी एक हफ्ते के भीतर माफ़ी नहीं माँगते हैं तो उनके खिलाफ अदालत में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट में लिखा था, “दिल्ली के पत्रकारों ने मुझे बताया है कि भाजपा में शामिल होने से पहले तजिंदर पाल सिंह बग्गा को कई बार जेल हो चुकी है। छोटे-छोटे अपराधों के लिए नई दिल्ली मंदिर मार्ग थाने में उनके विरुद्ध कई मामले दर्ज थे। क्या ये सही है? अगर सही है तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पता होना चाहिए।” लोगों ने उन्हें बताया कि बग्गा बचपन से ही भाजपा से जुड़े रहे हैं।
उनके पिता भी भाजपा के सक्रिय नेताओं में से एक रहे हैं। तजिंदर पाल सिंह बग्गा को भाजयुमो में मिले पद और ट्विटर पर उनके साढ़े 7 लाख फॉलोवर्स का हवाला देते हुए उनके वकील ने स्वामी से कहा है कि स्वामी के भी 1 करोड़ से अधिक फॉलोवर्स हैं और उनके हर ट्वीट लाखों लोगों तक पहुँचते हैं। कहा गया है कि इससे तजिंदर बग्गा की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँची है। स्वामी ने उनके मुवक्किल की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने के लिए जानबूझ कर ये ट्वीट किया था।
नोटिस में कहा गया है कि वो उन FIRs के सीरियल नंबर्स पेश करें, जो उनके मुताबिक मंदिर मार्ग थाने में तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ दर्ज हैं या थे। साथ ही उनके खिलाफ दर्ज शिकायतों के डीडी नंबर्स भी देने को कहा गया है। साथ ही उन तारीखों के डिटेल्स माँगे गए हैं, जब बग्गा की गिरफ़्तारी हुई या उन्हें जेल भेजा गया। साथ ही उन पत्रकारों (स्रोतों) के नाम भी माँगे गए हैं, जिन्होंने उन्हें ये सूचनाएँ दी।
Sent legal Notice to Dr @Swamy39 through my advocate Sh. Vikas Padora. Will file Civil and criminal Defamation Case if he will Not apologise in 1 Week pic.twitter.com/JUGxHq3Jlr
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 1, 2021
इस ट्वीट के लिए तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सुब्रमण्यम स्वामी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘जेम्स बॉन्ड का चाचा’ भी बताया था। उन्होंने स्वामी का मजाक उड़ाते हुए कई मीम्स भी रीट्वीट किए हैं। उन्होंने स्वामी को ‘लोटा’ बताते हुए लिखा था, “ये मोदी है। तुम्हारे जैसे 3600 ख़त्म करने आए और गए। एक बात याद रखना – नमक स्वादानुसार और अकड़ औकात अनुसार।” उन्होंने स्वामी को ‘कॉन्ग्रेस एजेंट’ बताने वाले कई ट्वीट्स को भी आगे बढ़ाया।