तमिलनाडु में भाजपा सदस्य की लाश तालाब में मिलने से क्षेत्र में तनाव फैल गया है। भाजपा सदस्य सेंतिलकुमार का मृत शरीर नागापट्टीनम कसबे के कामेश्वरम स्थित कीरन तालाब में तैरती हुई मिली है। वहीं भाजपा नेताओं ने हत्या का अंदेशा जताया है। ट्विटर पर इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज किया गया है। एक यूज़र ने लिखा कि आख़िर और कितने बलिदानियों को मौत के घाट उतारा जाएगा।
BJP functionary Senthilkumar brutally sickled to death near Nagapatnam, TN.
— Ethirajan Srinivasan (@Ethirajans) April 15, 2019
Y’day an elderly BJP supporter was beaten to death by a DMK supporter, for campaigning with Modi’s picture.
How many more Balidhanis? pic.twitter.com/YjHj7UN6hu
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, क्षेत्र में तनाव
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नागापट्टीनम के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाजपा नेताओं ने उनकी हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ़्तारी की माँग की है। घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया है।
इससे पहले भी हत्या का मामला सामने आ चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक होने के कारण तमिलनाडु में एक 75 वर्षीय गोविंदराजन की भी हत्या कर दी गई थी। बुजुर्ग व्यक्ति लोकसभा चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार कर रहा था। वो अपनी शर्ट पर मोदी और जयललिता की तस्वीरें लगाकर प्रचार करते थे।
75 year old Govindraj killed for praising #Modi,incident took place near a Orthanadu village in Tanjore, #TamilNadu#Govindaraj was attacked by Gopinath a #DMK supporter, he immediately collapsed and died on the spot.#Intolerance anyone #JusticeForGovindraj
— Sachin Singh (@sachinsingh1010) April 14, 2019
killed for views pic.twitter.com/2roS2qdgbC
शनिवार (13 अप्रैल) की शाम को उनका सामना गोपीनाथ नाम के एक व्यक्ति से ओरथानडू में हुआ, जो कॉन्ग्रेस-डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम) गठबंधन का समर्थक था। उनके बीच राजनीतिक मतभेद के कारण बहस होने लगी। आपसी बहस का यह विवाद इतना बढ़ गया कि गोपीनाथ ने गुस्से में 75 वर्षीय गोविंदराजन पर हमला कर दिया। DMK समर्थक द्वारा बुज़ुर्ग को बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद उनकी हालत काफ़ी गंभीर हो गई और अंतत: उनकी मृत्यु हो गई।