लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद अब मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की तैयारी शुरु हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है और अब वो तीसरी बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ 8 जून को लेंगे। इस बीच दिल्ली में एनडीए की सहयोगी दलों की बैठक हुई, जिसमें 16 पार्टियों के 21 शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अब सरकार गठन के बाद मंत्रालय को लेकर एनडीए के सहयोगी दलों की माँगें सामने आ रही हैं।
टाइम्स नाउ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि एनडीए में बीजेपी के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तेलुगू देशम पार्टी ने अपनी माँग बीजेपी के सामने रख दी है। टीडीपी ने लोकसभा स्पीकर के साथ ही 3 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्रियों की जगह माँगी है।
Big Scoop on TDP 'Demands':
— TIMES NOW (@TimesNow) June 5, 2024
– Scoop 1: TDP may seek Speaker's post.
– Scoop 2: TDP may seek 3 cabinet berths, 2 MoS berths.
Imran (@KeypadGuerilla) shares more details with @anchoramitaw#TDP #NDA pic.twitter.com/S85f8KadTr
टीडीपी के अलावा चिराग पासवान की लोजपा (राम विलास) ने पाँच लोकसभा सीटें जीती है। ऐसे में चिराग पासवान एक कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री का पद अपनी पार्टी के सांसदों के लिए चाहते हैं। वहीं, बिहार से एक सीट जीतने वाली हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा के सबसे बड़े नेता जीतन राम माँझी भी कैबिनेट पद चाहते हैं।
According to Top Sources to #TIMESNOW:
— TIMES NOW (@TimesNow) June 5, 2024
– 'Chirag Paswan eyes 1 cabinet and MoS Berth'.
– Jitan Ram Manjhi might seek 1 Cabinet Berth'.@pragyakaushika shares more details with @anchoramitaw pic.twitter.com/Ah3WfFAlRv
सूत्रों की मानें तो शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना भी केंद्र सरकार में अहम हिस्सा चाहती है। उसने भी एक कैबिनेट मंत्रालय और एक राज्य मंत्री का पद माँगा है। हालाँकि संख्या के हिसाब से ये माँग कम या ज्यादा भी नहीं लगती। वहीं, नीतीश कुमार द्वारा भी रेल मंत्रालय की माँग सामने आ रही है। हालाँकि एनडीए में शामिल सभी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया है, ऐसे में किस पार्टी के हिस्से कौन सा मंत्रालय आता है, इसका पता 2-3 दिनों में लग ही जाएगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा समय में कार्यवाहक के तौर पर देश की बागडोर संभाल रहे हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है, जिसके राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। एनडीए की बैठक दिल्ली में होने पर नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता भी चुन लिया गया है। माना जा रहा है कि वो 8 जून को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।