लोकसभा चुनावों के बीच सोशल मीडिया पर राजद नेता तेज प्रताप यादव की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में तेज प्रताप एक व्यक्ति को गुस्से में धक्का देते दिख रहे हैं। वीडियो में उनके आगे उनकी माँ राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती भी जनता के आगे हाथ हिलाते हुए दिख रही हैं। झगड़े की शुरुआत में दोनों में से कोई उन्हें रोकने की कोशिश नहीं करतीं, लेकिन जब तेज प्रताप लड़ते ही रहते हैं तब मीसा भारती बीच में जाकर उन्हें छुड़ाती हैं और आगे लेकर आती हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। वहीं तेज प्रताप यादव ने भी मामले में सफाई दी है।
पटना : मीसा भारती के नामांकन के बाद सभा में अनकंट्रोल्ड हुए तेज प्रताप यादव। लालू प्रसाद यादव मीसा भारती और राबड़ी देवी के सामने ही खोया आपा। संभालने में लगीं दीदी और मां।@TejYadav14 @RJDforIndia @NavbharatTimes #BiharNews #news pic.twitter.com/XZZ7kZ1AfV
— NBT Bihar (@NBTBihar) May 13, 2024
जानकारी के मुताबिक, मीसा भारती आज अपना नामांकन दाखिल कराने के बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के मंच से वोट माँग रही थीं। इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी पाटलिपुत्र की जनता से मीसा के लिए समर्थन माँग रहा था।
This video is from the nomination rally of Lalu Yadav's daughter Misa Bharti.
— Mr Sinha (Modi's family) (@MrSinha_) May 13, 2024
You can see how Lalu's son Tej Pratap Yadav is assaulting one of his own party workers.
Any comment @ravishndtv ?? pic.twitter.com/5jL9dbBtkc
इसी बीच अचानक तेज प्रताप यादव सामने खड़े व्यक्ति पर नाराज हो गए। उनके धक्का-मुक्की करने से स्टेज पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को तेज प्रताप यादव ने झापड़ मारा है वो राजद के प्रदेश महासचिव हैं।
पिछड़ों/दलित-गरीबों की लड़ाई लड़ते-लड़ते खुद राजा-महाराजा हो गए…अब इन शहजादों को गरीबों, दलितों के पास खड़े होने पर बदबू आती है और इनका पीजीशन डाउन होंने लगता है ..!
— Rakesh Dubey (# मोदी का परिवार) (@The_Math29) May 13, 2024
इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि ये पिछड़ों/दलित-गरीबों की लड़ाई लड़ते-लड़ते खुद राजा-महाराजा हो गए…अब इन शहजादों को गरीबों, दलितों के पास खड़े होने पर बदबू आती है और इनका पोजीशन डाउन होने लगता है…।
ये जो कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे है उनको मैं बताना चाहता हूं, की सिक्के के दो पहलू होते है एक तरफ तो देख लिया आप सभी, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थे दोनो के बीच में आ के धक्का दे रहा था, मेरा हाथ पहले से जख्मी है और इनके द्वारा धक्का… pic.twitter.com/gsZvz9FRBy
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 13, 2024
वहीं तेज प्रताप यादव ने इस बीच सफाई दी है। उन्होंने कहा, “ये जो कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे है उनको मैं बताना चाहता हूँ, कि सिक्के के दो पहलू होते है एक तरफ तो देख लिया आप सभी, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ. मीसा भारती और मेरी माँ साथ में थे दोनों के बीच में आ के धक्का दे रहा था, मेरा हाथ पहले से जख्मी है और इनके द्वारा धक्का देकर आगे जाने के क्रम में असहाय दर्द महसूस होने पर मुझे खुद को बचाने के लिए अचानक से मजबूरन में इनको साइड करना पड़ा। मेरा मंशा कहीं से भी किन्हीं को आहत करने का नहीं रहा है। जनता मालिक मेरे लिए सर्वोपरि है, जनता का मान सम्मान ही हमारा कर्म है।”