कॉन्ग्रेस की महिला नेता व अभिनेत्री अर्चना गौतम ने आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमला तिरुपति मंदिर में दर्शन के दौरान उन्हें प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया था। अब मंदिर प्रबंधन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। ‘तिरुमला तिरुपति देवस्थानम’ ने कहा है कि अभिनेत्री अर्चना गौतम द्वारा उसके कर्मचारी पर निशाना साधना एक घृणित कृत्य है। TTD ने कहा कि वो पूरी मजबूती से अभिनेत्री द्वारा किए गए दावों को ख़ारिज करता है।
TTD ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शिवकांत तिवारी और अभिनेत्री अर्चना गौतम सहित 7 लोग मंगलवार (30 अगस्त, 2022) दर्शन के लिए एक केंद्रीय मंत्री का पत्र लेकर यहाँ आए थे। संस्था ने बताया कि एडिशनल EO दफ्तर में उन लोगों ने दर्शन के लिए पंजीकरण कराया, जिसके बाद उनके अनुशंसा पत्र के आधार पर उन्हें 300 रुपए के टिकट्स दिए गए। संस्था ने बताया कि तिवारी के नंबर पर इस सम्बन्ध में SMS भी गया था।
TTD ने बताया कि इसके बावजूद उन्होंने दर्शन नहीं किया। अगले दिन जब वो लोग फिर से पहुँचे तो कर्मचारी ने उन्हें बताया कि उनके टिकट्स अब एक्सपायर हो चुके हैं और उन्होंने समय पर दर्शन नहीं किया। TTD का कहना है कि इसी बीच अर्चना गौतम दफ्तर में घुस कर हंगामा करने लगीं और कर्मचारियों के विरुद्ध अपशब्दों का इस्तेमाल किया। मंदिर प्रबंधन ने कहा कि इस दौरान शिवकांत तिवारी चुपचाप ये सब देखते रहे।
TTD ने कहा, “हमारे कर्मचारियों ने अर्चना गौतम को शांत करने के लिए उन्हें नियम समझाए, लेकिन उन्होंने हमारे एक कर्मचारी के साथ धक्का-मुक्की भी कर डाली। उन्हें फिर से 300 रुपए वाले टिकट्स दिए गए और दर्शन करने के लिए कहा गया। लेकिन, दर्शन करने की जगह अभिनेत्री पुलिस थाने में चली गईं और हमारे एक कर्मचारी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा दी कि उसने उनके साथ मारपीट की और गालियाँ बकी।”
Though the TTD staff tried to explain the rule position and pacify her, she turned deaf and even manhandled one of the on duty office staff members. At last, the Office staff have allotted them Rs.300 tickets for the second time and advised them to go for Darshan. (6/n)
— Tirumala Tirupati Devasthanams (@TTDevasthanams) September 5, 2022
‘तिरुपति तिरुमला देवस्थानम’ ने कहा कि पुलिस ने भी वीडियो देखने के बाद यही पाया कि महिला ने कर्मचारियों के खिलाफ भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया था। संस्था ने बताया कि जब उन्हें वीडियो दिखाया गया कि वो कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रही हैं, तब वो पुलिस थाने से निकल गईं। दर्शन के लिए जिद की तो उन्हें 10,500 रुपए का टिकट कटा कर VIP दर्शन के लिए कहा गया। लेकिन, उन्होंने सोशल मीडिया में वीडियो डाल कर आरोप लगा दिए। TTD ने इन आरोपों को झूठा और आधारहीन करार दिया है।
बता दें कि बतौर मॉडल और अभिनेत्री काम करने वाली अर्चना गौतम अक्सर सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट जैसे कॉन्ग्रेस नेताओं के साथ तस्वीरें डालती रहती हैं। 2018 में ‘मिस बिकनी इंडिया’ का ख़िताब जीत चुकीं अर्चना गौतम ने मेरठ की जिले के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से 2022 में चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी।