लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 8 अप्रैल 2024 को तृणमूल कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जाँच एजेंसियों के प्रमुखों को बदलवाने के लिए निर्वाचन आयोग के बाहर धरना देना शुरू किया। इस बीच दिल्ली पुलिस ने उन्हें शांत करने के लिए अपनी हिरासत में लिया और फिर थाने में कुछ देर बैठाकर इन्हें वापस जाने को कहा, मगर टीएमसी नेताओं ने वहाँ से निकलने के बजाय वहीं पर अपना धरना देना शुरू कर दिया।
अब कल से वो मंदिर मार्ग थाने के बाहर ही डटे हैं। पुलिस हटने को बोल रही है लेकिन वो एक नहीं सुन रहे। उनका कहना है कि वो अपना 24 घंटे का धरना पूरा करके ही जाएँगे। दिल्ली पुलिस के एसीपी रैंक के अधिकारी ने भी टीएमसी नेताओं को उस जगह से हटने को कहा है मगर टीएमसी नेता वहीं हैं।
#WATCH | TMC leaders detained by Delhi Police for protesting outside the Election Commission of India office, brought to Mandir Marg Police Station in Delhi. https://t.co/V10aL7uynw pic.twitter.com/dtaKGZHRCm
— ANI (@ANI) April 8, 2024
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए विजुअल्स में सारे टीएमसी नेताओं को धरने के नाम पर एक साथ बैठकर हँसते हुए देखा जा रहा है। ऐसे में लोग उनके धरने की गंभीरता पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी से दिल्ली में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी मंदिर मार्ग पहुँचकर टीएमसी नेताओं से मुलाकात की।
उन्होंने कहा, “जिस तरीके से बंगाल में और देश के अन्य भागों में रोज विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर कभी ED, NIA, IT के छापे डाले जा रहे हैं, इससे साफ है कि केंद्र सरकार चाहती है कि विपक्षी पार्टियों को इस चुनाव में बिल्कुल चुप कर दिया जाए।”
#WATCH | Delhi Police detain TMC leaders who were sitting on a protest outside the Election Commission of India office in Delhi. https://t.co/nCm2HWjarx pic.twitter.com/gLlVTIt6i5
— ANI (@ANI) April 8, 2024
बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले टीएमसी ने सीबीआई, एनआईए, ईडी और आयकर विभागों के प्रमुखों को बदलने की माँग लेकर निर्वाचन आयोग के पास धरना दिया था। टीएमसी नेताओं में प्रमुख नाम तृणमूल कॉन्ग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन, नदीमुल हक, डोला सेना, साकेत गोखले और सागरिका घोष, विधायक विवेक गुप्ता, पूर्व सांसद अर्पिता घोष, शांतनु सेन तथा अबीर रंजन बिश्वासन एवं पार्टी की छात्र शाखा की पश्चिम बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष सुदीप राहा भी हैं। दिल्ली पुलिस ने इन्हें शाम में हिरासत में लिया।