उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में 18 नए फुटबॉल स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। ये सभी स्टेडियम शुरुआती तौर पर राज्य के कमिश्नरेट में बनेंगे। इसके बाद प्रदेश के सभी 827 ब्लॉक में फुटबॉल स्टेडियम बनेंगे। उन्होंने यह घोषणा 2 सितंबर को लखनऊ में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच हुए डर्बी मैच से पहले की।
सोमवार (2 सितंबर 2024) की शाम लखनऊ के KD सिंह बाबू स्टेडियम में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन था। इस मैच में योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। मैच की शुरुआत से पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश में फुटबॉल को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओं को और निखारने का ऐलान किया।
‘मुख्यमंत्री कप’ के अंतर्गत लखनऊ में आयोजित ‘मोहन बागान’ VS ‘ईस्ट बंगाल’ फुटबॉल मैच में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होते #UPCM @myogiadityanath @IndianFootball | @mohunbagansg | @eastbengal_fc | @UPGovtSports https://t.co/z06Ff7HOfB
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 2, 2024
अपने सम्बोधन में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए पिछले 10 वर्षों में देश में खेलों और खेल प्रतिभाओं को काफी बढ़वा मिला है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उनके द्वारा चलाए गए ‘खेलो इंडिया’ और ‘सांसद खेलकूद प्रतियोगिता’ जैसे अभियानों की भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही प्रेरणा से ही उत्तर प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को नई दिशा मिली है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश सरकार वर्तमान समय में 57,000 ग्राम पंचायतों में एक-एक खेल का मैदान बना रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार वर्तमान में 57 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक खेल का मैदान बना रही है, 825 विकासखंडों में एक-एक मिनी स्टेडियम बन रहे हैं…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 2, 2024
सभी 75 जनपदों में एक-एक स्टेडियम बनाने के कार्यक्रम को भी हमारी सरकार प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है…: #UPCM… pic.twitter.com/5A27mfpuIH
अपने सम्बोधन में CM योगी ने आगे कहा कि UP के 825 विकास खंडों में एक-एक मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। इसके साथ सभी 75 जिलों में एक-एक स्टेडियम बनाने की भी दिशा में काम चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने विश्वास दिलाया कि फुटबॉल संघ की अपेक्षाओं पर उत्तर प्रदेश सरकार उम्मीदों से जायदा खरी उतरेगी।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी के मुताबिक, शुरुआती तौर 18 कमिश्नरियों में एक-एक फुटबॉल स्टेडियम बनेंगे। भविष्य में ब्लॉक स्तर पर 827 फुटबॉल स्टेडियम बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा। उन्होंने वैश्विक स्तर पर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों की भी तारीफ की।