उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों बिहार चुनावों के मद्देनजर रैलियाँ कर रहे हैं। कल रामगढ़ से शुरू हुई उनकी रैली अब जमुई तक पहुँच चुकी है। इस बार इस क्षेत्र से भाजपा की ओर से श्रेयसी सिंह उम्मीदवार हैं। उनके पक्ष में जमुई की जनता को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने राहुल गाँधी और ओवैसी को जमकर आड़े हाथों लिया।
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जमुई में जनसभा को संबोधित करते हुए।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 21, 2020
लाइव देखें :https://t.co/A6zxSW1fbj
उन्होंने कहा, “इस समय राहुल और ओवैसी पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं। क्या आप इन दोनों से देश की हितों की कल्पना करते हैं? क्या ये देश का हित करेंगे? देश के दुश्मन जो भारत के अंदर आतंकवाद फैला रहा हो, जो उसके हित की बात कर रहा हो, उससे उम्मीद ही क्या कर सकते हैं?”
#WATCH इस समय राहुल और ओवैसी पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं। क्या आप इन दोनों से देश की हितों की कल्पना करते हैं? क्या ये देश का हित करेंगे? देश के दुश्मन जो भारत के अंदर आतंकवाद फैला रहा हो, जो उसके हित की बात कर रहा हो, उससे उम्मीद ही क्या कर सकते हैं?: यूपी सीएम, #Bihar pic.twitter.com/w7WiYxwE3u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली में कहा कि जो भी भारत के हितैषी हैं वे प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस के नेता पाकिस्तान की तारीफ करते हैं। कुछ लोगों को कश्मीर से धारा 370 हटाने पर बहुत पीड़ा हुई। कॉन्ग्रेस के राहुल गाँधी और ओवैसी को इतनी पीड़ा हुई थी वे बार-बार इसका विरोध करते रहे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी जानते हैं कि भारत के खिलाफ अगर कुछ भी करेंगे तो भारत की सेना घुसकर मारेगी।
आज जो राशन मोदी और नीतीश जी के कारण गरीबों को प्राप्त हो रहा है, आखिर ये राशन लालू के शासनकाल में गरीबों को क्यों नहीं मिल पाता था? जिन लोगों ने गरीबों का राशन खाया क्या आप उन लोगों से उम्मीद करते हैं कि वो आप लोगों को रोज़गार देंगे?: उ.प्र. सीएम योगी आदित्यनाथ, जमुई, #बिहार pic.twitter.com/LxAxo84Nxc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2020
उन्होंने लालू प्रसाद यादव के जंगलराज वाले दौर की तुलना नीतीश कुमार के समय से करते हुए कहा, “आज जो राशन मोदी और नीतीश जी के कारण गरीबों को प्राप्त हो रहा है, आखिर ये राशन लालू के शासनकाल में गरीबों को क्यों नहीं मिल पाता था? जिन लोगों ने गरीबों का राशन खाया क्या आप उन लोगों से उम्मीद करते हैं कि वो आप लोगों को रोज़गार देंगे?”
अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह की तारीफ की और कहा कि उन्होंने हर जगह जमुई का नाम रौशन किया है। अब वह पहला कदम बढ़ाकर राजनीति में आई हैं, अपने पिता के नक्शे कदम पर चलना चाहती है। उनके पास विकास के लिए विजन है।
आगे सीएम योगी ने राजद के तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए पूछा, “राजद के युवराज 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं। उनसे मैं पूछना चाहता हूँ कि 15 वर्षों के शासनकाल में उनके पिता और माता जी ने कितने को नौकरी दी। अगर गरीबों के उत्थान के लिए थोड़ा भी सोचा होता तो गरीबों का मकान, गैस कनेक्शन से लेकर सारी सुविधाएँ मिल गई होती। राजद के पोस्टर में एक ही परिवार के 4 लोगों का फोटो है। रघुवंश बाबू इसी का विरोध किया करते थे।” उन्होंने कहा कि वैसे लोगों के लिए परिवार ही देश है जो सर्वोपरि है।
मुख्यमंत्री ने सबका साथ सबका विकास का आह्नान दोहराते हुए कहा, “सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र है। हमारे लिए पूरा देश परिवार है, देश हित सर्वोपरि है। लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके लिए परिवार ही पार्टी है, पार्टी ही देश है। उससे बाहर ये देख ही नहीं सकते।”
सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र है। हमारे लिए पूरा देश परिवार है, देश हित सर्वोपरि है।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 21, 2020
लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके लिए परिवार ही पार्टी है, पार्टी ही देश है। उससे बाहर ये देख ही नहीं सकते : श्री @myogiadityanath pic.twitter.com/93nYGbWEnI