Monday, November 25, 2024
Homeराजनीति'पेट से बाहर आने से पहले पूछेगा बच्चा...': आजम खान पर FIR, बोलीं शहनाज...

‘पेट से बाहर आने से पहले पूछेगा बच्चा…’: आजम खान पर FIR, बोलीं शहनाज बेगम- बहुत गंदा बोला, औरतों को किया लज्जित

आजम खान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे चंद्रशेखर आजाद जिंदाबाद बोलने के बाद 'एसपी साहब जिंदाबाद, सीओ साहब जिंदाबाद, पुलिसवालों जिंदाबाद, तुम्हारे डंडे जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे। दरअसल, आजम खान चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के साथ-साथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों पर भी अपनी झल्लाहट और खुन्नस निकाल रहे हैं।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सजायाफ्ता नेता आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम कहाँ से होंगी, वे और बढ़ती ही जा रही है। उनकी मुश्किलों को बढ़ाने में उनकी जबान का खास योगदान है। आजम खान ने एक बार फिर महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला बयान दिया है। इसको लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।

दरअसल, 28 नवंबर 2022 को रामपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार असीम रजा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आजम खान गंज थाना के शुतुरखाना मुहल्ले में पहुँचे थे। यहाँ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विवादास्पद बात कह दी।

आजम खान ने कहा, “बहुत कम अकल है। अगर अकल होती तो जो लोग आज दावा कर रहे हैं कि 35 बरस बाद हमें छोड़ा है तो ये हमें छोड़ देते, इस काबिल मैं छोड़ देता इन्हें? जो आज तुम्हारे और हमारे साथ हुआ है, चार सरकारों में रहते हुए मैंने ऐसा किया होता तो बच्चों तुम्हारी मुस्कुराहट की कसम खाकर कहता हूँ, माँ से पेट से पैदा होने से पहले बच्चा कहता कि पूछ लो आजम खान से कि बाहर निकलना भी है या नहीं।”

दरअसल, आजम खान भाजपा सरकार पर इंतकाम लेने का आरोप लगा रहे थे। उन्होंने कहा था, “आज जो मेरे और हमारे लोगों के साथ हो रहा है, उसका इंतकाम लेने के लिए कोई जरूर पैदा होगा। भले ही मैं उस दिन रहूँ या न रहूँ, लेकिन आप तो रहेंगे ही।”

आज खान के इन बयानों पर शुतुरखाना की एक महिला शहनाज बेगम की गंज थाने में तहरीर दी। इसके आधार पर उनके खिलाफ IPC की धारा 294(b), 354(क)1(iv), 504, 505(2), 509, 153-A(1) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है।

शहनाज बेगम ने कहा कि मोहम्मद आजम खान का बयान बहुत गंदा था और उन्हें बहुत बुरा लगा। इसलिए उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज देकर मुकदमा दर्ज कराया है। अपने शिकायत में शहनाज ने लिखा है, “आजम खान ने पूरे महिला समाज/मातृत्व को अमर्यादित भाषा इस्तेमाल कर लज्जित और अपमानित किया है।”

अपनी शिकायत में आजम खान ने कहा, “रामपुर के गंज थाना के मुहल्ला खजान खां के कुआं में जनसभा को संबोधित करते हुए मोहम्मद आजम खान ने एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की ओर इंगित करते हुए कहा कि ‘ऐ बेगैरत आवाज और बता क्या देना चाहता है तू, ऐ जमाने के कैंसर-ए-जिल्लत और खबानी के लंबरदार और बता इस शहर को क्या देना चाहता है तू, ऐ बेहया अपनी माँ की कोख से जने हुए और बता क्या देना चाहता है तू’।”

आजम खान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे चंद्रशेखर आजाद जिंदाबाद बोलने के बाद ‘एसपी साहब जिंदाबाद, सीओ साहब जिंदाबाद, पुलिसवालों जिंदाबाद, तुम्हारे डंडे जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। दरअसल, आजम खान चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के साथ-साथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों पर भी अपनी झल्लाहट और खुन्नस निकाल रहे हैं। इसलिए कभी शायरी के अंदाज में गाली तो जिंदाबाद के नारे के साथ उन पर कटाक्ष कर रहे हैं।

इससे पहले भी आजम खान ने विवादित बयान देते हुए कहा था, “मेरी मौत चाहते हो तो मुझे यहाँ गोली मार दो। खुदा की कसम वो मौत मेरी जिंदगी की तकलीफों से सस्ती होगी। तुम्हें मालूम है, हम जुल्म के कितने पहाड़ सह रहे हैं। हम पर हँसो, बेच दो अपना जमीर, बेच डालो इनके टके के लिए और बता डालो उन अफसरों को जो हमारी बर्बादी चाहते हैं।”

बता दें कि अमर्यादित भाषा और भड़काऊ बयान देने के कारण ही सपा नेता आजम खान को 3 साल की कैद की सजा हुई है। इसके कारण उनकी विधानसभा की सदस्यता भी रद्द कर दी गई और मतदान करने पर भी रोक लगा दिया गया। आजम की सदस्यता रद्द होने के कारण ही रामपुर में विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं, जहाँ वे आसिम रजा का प्रचार कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।

वादा अच्छी जिंदगी का, पर भोजन को भी मोहताज: इस्लामी मुल्कों में घुट रही पंजाब की लड़कियों की सिसकियाँ, कुछ ही लौट पाती हैं...

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था।
- विज्ञापन -