Friday, November 22, 2024
Homeराजनीतियोगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्लेड से हमले की कोशिश: जहर...

योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्लेड से हमले की कोशिश: जहर के साथ गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में जुटी यूपी पुलिस

2017 में चुनाव जीतने के बाद सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्सपेरिमेंटल बॉय के रूप में चुनाव लड़ा है। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने साफ कहा कि उनकी लड़ाई किसी मुखौटे से नहीं है बल्कि माफिया अतीक अहमद से है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर जानलेवा हमले की खबर है। मामला धूमनगंज इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ नाथ सिंह गुरुवार (3 फरवरी 2022) को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे। सिद्धार्थ सिंह मुंडेरा स्थित चुनाव कार्यालय पहुँचे थे। इसी दौरान एक शख्स ने उन पर हमले की कोशिश की। शख्स को वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवक के पास से ब्लेड और जहर मिला है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि हाल ही में यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर सीएम बताया। प्रयागराज की शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने खुद को सीएम योगी आदित्यनाथ का एक्सपेरिमेंटल बॉय बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह शहर के पश्चिम में माफिया अतीक अहमद के अवैध कब्जे की जमीन को खाली कराकर उस पर योगी सरकार ने बुलडोजर चलाया है‌। वैसे ही 2022 में बीजेपी की दोबारा सरकार बनने पर पूरी फिल्म दिखाई जाएगी क्योंकि ये तो सिर्फ ट्रेलर था पूरी फिल्म अभी दिखाना बाकी है।

गौरतलब है कि 2017 में चुनाव जीतने के बाद सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्सपेरिमेंटल बॉय के रूप में चुनाव लड़ा है। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने साफ कहा कि उनकी लड़ाई किसी मुखौटे से नहीं है बल्कि माफिया अतीक अहमद से है। पिछले दिनों सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शहर पश्चिमी में मुंडेरा मंडी के सामने अपने केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

बता दें कि प्रदेश में सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 7 चरणों में होना है। 10 मार्च को नतीजे आएँगे जिसके साथ ही नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। चुनाव को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -