उत्तर प्रदेश के विकास के लिए योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज (5 फरवरी 2024) विधानसभा में प्रदेश का 7.36 लाख करोड़ रुपए से अधिक का सबसे बड़ा बजट पेश किया। इस बजट में इन्फ्रा से लेकर पर्यटन सुधारने पर फोकस किया गया। साथ ही 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएँ भी जोड़ी गई हैं। साथ ही युवाओं के भविष्य सुधारने और धार्मिक क्षेत्रों का विकास करने पर भी ध्यान दिया गया है।
उत्तर प्रदेश विधान सभा में वित्तीय वर्ष (2024-2025) का बजट प्रस्तुतीकरण…@SureshKKhanna https://t.co/mC72jaQGyi
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2024
बजट में:
- 2057 करोड़ रुपए गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के लिए दिए गए हैं।
2500 करोड़ रुपए 2025 के महाकुंभ मेला के लिए प्रस्तावित किए गए हैं।
100 करोड़ रुपए अयोध्या के विकास के लिए दिए गए हैं। - इसी करह सीएम नगरीय मलिन बस्ती के लिए 675 करोड़ रुपए।
- त्वरित आर्थिक विकास के लिए 2400 करोड़ रुपए।
- ग्रामीण सेतुओं के निर्माण के लिए 1500 करोड़ रुपए।
- 150 करोड़ रुपए महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए।
- गौतमबुद्ध नगर के जेवर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण कार्य के लिए 1150 करोड़ रुपए।
वाराणसी में निफ्ट की स्थापना के लिए 150 करोड़ रुपए।
लखनऊ-हरदोई में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल एंड अपैरल पार्क के लिए 200 करोड़ रुपए। - कान्हा गौशाला और बेसहारा पशु योजना के लिए 400 करोड़ रुपए।
- प्रदेश में धर्मार्थ मार्गों के विकास के लिए 1750 करोड़ रुपए।
- कानपुर मेट्रो के लिए 395 करोड़ रुपए।
- आगरा मेट्रो के लिए 346 करोड़ रुपए।
- लखनऊ में दिल्ली की तर्ज पर एयरोसिटी विकसित करने के लिए 1500 करोड़ रुपए।
- रियायती दर पर बिजली आपूर्ति के लिए 4 हजार करोड़।
- सड़क निर्माण के लिए 2500 करोड़ रुपए।
- बजट में कृषि संबंधि तीन नई योजना चलाने के लिए 460 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा और भी कई घोषणाएँ इस बजट के दौरान की गईं। भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि उनके प्रदेश का शासन कहीं न कहीं रामराज्य से प्रेरित है। यूपी सामाजिक-सांस्कृतिक, आर्थिक एवं आध्यात्मिक उन्नति की ओर अग्रसर है। उन्होंने यह भी बताया कि फ्यूचर एनर्जी सेक्टर में भी प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हीरो फ्यूचर एनर्जीज के साथ 4 हजार करोड़ रुपए के निवेश का MOU हस्ताक्षरित किया गया है। इसके अन्तर्गत संस्था की ओर से प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा एवं क्लीन टेक्नोलॉजी परियोजना में निवेश किया
#WATCH | UP Finance Minister Suresh Khanna presents the budget in Vidhan Sabha, says "An MoU for investment of Rs 4,000 crores has been signed by the state government with Hero Future Energies, under which the organization will invest in renewable energy and clean technology… pic.twitter.com/DADhalcSky
— ANI (@ANI) February 5, 2024
बता दें कि इस बजट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामलला को अर्पित किया। उन्होंने कहा कि इस बजट की शुरुआत में, मध्य में और अंत में, सबमें प्रभु श्रीराम हैं। इसके विचार में, संकल्प में, एक- एक शब्द में श्रीराम हैं। रामराज की अवधारणा के तहत बजट में हर वर्ग के विकास पर जोर दिया गया है।