Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिबंगाल: मर्डर, फायरिंग, बमबाजी, आगजनी… BJP के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष तक...

बंगाल: मर्डर, फायरिंग, बमबाजी, आगजनी… BJP के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष तक बने निशाना

बीरभूम जिले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की सभा में शामिल होने जा रहे पार्टी कार्यकर्ताओं पर फायरिंग का आरोप भी टीएमसी पर लगा है। साथ ही काँचरापाड़ा में अपने कार्यकर्ता बाप्पा घोष की दुकान में आग लगाने का आरोप भी बीजेपी ने सत्ताधारी दल पर लगाया है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हिंसा का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। बीजेपी (BJP) ने दक्षिण दिनाजपुर में अपने बूथ अध्यक्ष स्वाधीन राय की हत्या का आरोप सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के गुंडों पर लगाया है। बीरभूम जिले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की सभा में शामिल होने जा रहे पार्टी कार्यकर्ताओं पर फायरिंग का आरोप भी टीएमसी पर लगा है। साथ ही काँचरापाड़ा में अपने कार्यकर्ता बाप्पा घोष की दुकान में आग लगाने का आरोप भी बीजेपी ने सत्ताधारी दल पर लगाया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दक्षिणी दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर में स्वाधीन राय एक सुनसान जगह पर मृत मिले। 45 साल के राय सब्जी कारोबारी और बीजेपी के बूथ अध्यक्ष थे। उनके शव के पास ही उनकी बाइक भी मिली। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बलुराघाट के बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार ने स्थानीय टीएमसी गुंडों पर राय की हत्या का आरोप लगाया है। टीएमसी के जिला नेताओं ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। टीएमसी के जिला संयोजक सुभाष चाकी ने बीजेपी पर गंदी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी की भी मौत दुखद है। लेकिन इन दिनों बीजेपी नेता ऐसी हर घटना को राजनीति से जोड़ने की कोशिश करते है। मामले की जाँच हो रही है और हम चाहते हैं कि सच सामने आए।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार बीरभूम जिले में आयोजित एक सभा में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की नानूर के शिमुलिया गॉंव के पास टीएमसी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के वाहन पर कथित तौर पर पत्थर और देसी बम फेंके गए। पार्टी ने टीएमसी गुंडों की फायरिंग में अपने दो कार्यकर्ताओं के जख्मी होने की बात भी कही है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट कर बताया है कि मुर्शिदाबाद में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी को कुछ विशेष वर्ग के असामाजिक लोगों ने घेर कर उस पर पथराव किया। बकौल विजयवर्गीय जब यह घटना हुई तब घोष की गाड़ी के पीछे ही एसपी की गाड़ी थी।

वहीं बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने पार्टी कार्यकर्ता बाप्पा घोष की दुकान में आग लगाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया है, “काँचरापाड़ा नगरपालिका के 12 नम्बर वार्ड में TMC के गुंडों ने कायरों की तरह आधी रात को बीजेपी कर्मी बाप्पा घोष की दुकान में आग लगा दी। बीजपुर, भाटपाड़ा, नैहाटी, बैरकपुर, जगद्दल, नोआपाड़ा सब जगह TMC के गुंडे सत्ता हाथ से निकलते देख पागल हो रहे हैं।”

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से टीएमसी के गुंडों पर लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने के आरोप लग रहे हैं। कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की आशंका जताते हुए बीजेपी नेता राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर विधानसभा चुनाव करवाने की मॉंग भी कर चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -